
ratlam news
रतलाम की मुमुक्ष बहन मोक्षा भंडारी ने निंबाहेड़ा में सयंम पथ अंगीकार कर दीक्षा ग्रहण की। इस अवसर पर साधुमार्गी जैन श्री संघ में विभिन्न प्रदेश एवं नगर से आए सभी जनों ने राम गुरु की जय जयकार के साथ जय घोष लगाकर दीक्षा में अपनी सहमति प्रदान की।
आठ बसों से गए थे अनुयायी
साधुमार्गी जैन संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि संघ अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया, मंत्री दशरथ बाफना के नेतृत्व में लगभग आठ बस व कई गाडिय़ों से सैकड़ों गुरु भक्त इस दीक्षा में शामिल हुए। दीक्षार्थी का वरघोड़ा अभिनंदन कार्यक्रम के साथ-साथ महानिष्क्रमण यात्रा व अन्य कार्यक्रम मेंं सहभागी बनें।
भाई ने भी कराए केश लोच
दीक्षार्थी के भाई शोर्य ने भी केश लोच कराया व कई भाई बहनों ने त्याग प्रत्याख्यान ग्रहण किए। आचार्यश्री ने संयम पथ के बारे में समझाया व परिवार की आज्ञा सहित दीक्षा ग्रहण करवाई। इस अवसर पर साधुमार्गी जैन श्री संघ में विभिन्न प्रदेश एवं नगर से आए सभी जनों ने राम गुरु की जय जयकार के साथ जय घोष लगाकर दीक्षा में अपनी सहमति प्रदान की।
Published on:
06 Feb 2024 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
