19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jain Diksha- रतलाम की बेटी मोक्षा बनी राममित्राश्री महाराज

रतलाम। संयम पद अंगीकार कर रतलाम की बेटी मोक्षा भंडारी दीक्षा ग्रहण की। आचार्यश्री रामलाल महाराज एवं उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि के सानिध्य में दीक्षा के उपरांत आचार्यश्री रामलाल महाराज ने राममित्राश्री का नाम से नव दीक्षार्थी को अलंकृत किया।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

रतलाम की मुमुक्ष बहन मोक्षा भंडारी ने निंबाहेड़ा में सयंम पथ अंगीकार कर दीक्षा ग्रहण की। इस अवसर पर साधुमार्गी जैन श्री संघ में विभिन्न प्रदेश एवं नगर से आए सभी जनों ने राम गुरु की जय जयकार के साथ जय घोष लगाकर दीक्षा में अपनी सहमति प्रदान की।

आठ बसों से गए थे अनुयायी


साधुमार्गी जैन संघ के प्रीतेश गादिया ने बताया कि संघ अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया, मंत्री दशरथ बाफना के नेतृत्व में लगभग आठ बस व कई गाडिय़ों से सैकड़ों गुरु भक्त इस दीक्षा में शामिल हुए। दीक्षार्थी का वरघोड़ा अभिनंदन कार्यक्रम के साथ-साथ महानिष्क्रमण यात्रा व अन्य कार्यक्रम मेंं सहभागी बनें।

भाई ने भी कराए केश लोच


दीक्षार्थी के भाई शोर्य ने भी केश लोच कराया व कई भाई बहनों ने त्याग प्रत्याख्यान ग्रहण किए। आचार्यश्री ने संयम पथ के बारे में समझाया व परिवार की आज्ञा सहित दीक्षा ग्रहण करवाई। इस अवसर पर साधुमार्गी जैन श्री संघ में विभिन्न प्रदेश एवं नगर से आए सभी जनों ने राम गुरु की जय जयकार के साथ जय घोष लगाकर दीक्षा में अपनी सहमति प्रदान की।