
ratlam news patrika
मंडी में व्यापारियों के अनुसार मंडी में मटर की आवक कल दो-ढाई हजार बोरी थी, आज तीन हजार कट्टे पर पहुंच गई है। वर्तमान में माल हल्का अधिक आ रहा है। इस कारण भाव में कमी आई है। रतलाम मंडी में खाचरौद, उज्जैन, बड़नगर, जावरा आदि स्थानों से मटर पहुंच रही है। यहां से नीलामी के बाद रतलाम की मटर गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान पहुंचाई जा रही है।
माल हल्का, भाव में आई कमी
व्यापारी बालाराम धाकड़ ने बताया कि इस वर्ष अभी जो मटर आ रही है, उसमें किसानों को उत्पादन नहीं मिला, बारिश से फसल प्रभावित हो गई थी। गोल्डन मटर आने में 20 दिन और लगेंगे, वैसे मटर की शुरुआत हो चुकी है। पिछले मंगलवार मुहूर्त किया था शुुरुआत में 111 रुपए प्रति किलो के भाव तक मटर खरीदी गई।
क्या कहती गृहिणी
गृहिणी शैल मिश्रा ने बताया कि सब्जियों के दाम आसमान छू रहे, प्याज और टमाटर तो नियमित उपयोग में आते है, लेकिन हाल यह है कि बढ़ते भाव के कारण सलाद तो दूर सब्जी में भी उपयोग करना भारी पड़ रहा है। सब्जी की शोभा बढ़ाने वाला धनिया भी दस रुपए से कम नहीं मिल रहा है। पिछले माह जहां सब्जी के साथ आधा से एक किलो घर आने वाले वाला टमाटर 250 ग्राम तक पहुंच रहा है।
Published on:
16 Nov 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
