18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेक खराब होने से रतलाम बड़ोदरा रेल मार्ग बंद, कई घंटों से खड़ी हैं ट्रेनें

रतलाम और आसपास के आसपास रेल यात्रियों की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं हैं। यहां पिछले दो दिनों में दो रेल हादसे हुए जिसके कारण यातायात बाधित हुआ। यात्रियों की परेशानी अभी भी कम नहीं हुई है। अब भारी वर्षा के कारण रतलाम बड़ोदरा रेल मार्ग बंद हो गया है। अनेक ट्रेनें कई घंटों से स्टेशनों पर खड़ी हैं और यात्री भूखे प्यासे बैठने को मजबूर हैं।

2 min read
Google source verification
vadodra.png

रतलाम बड़ोदरा रेल मार्ग बंद

रतलाम और आसपास के आसपास रेल यात्रियों की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं हैं। यहां पिछले दो दिनों में दो रेल हादसे हुए जिसके कारण यातायात बाधित हुआ। यात्रियों की परेशानी अभी भी कम नहीं हुई है। अब भारी वर्षा के कारण रतलाम बड़ोदरा रेल मार्ग बंद हो गया है। अनेक ट्रेनें कई घंटों से स्टेशनों पर खड़ी हैं और यात्री भूखे प्यासे बैठने को मजबूर हैं।

एमपी में पिछले तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है। खासतौर पर मालवा निमाड़ इलाका प्रभावित हुआ है जहां कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसका असर रेल मार्ग पर भी पड़ा है, नागदा में तो रेल लाइन पर पत्थर भी गिरे। भारी बरसात से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस वजह से कई ट्रेनों को जहां डाइवर्ट रूट से चलाया जा रहा है वही अनेक ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रात से ही खड़ा कर दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार तेज बरसात के कारण बड़ोदरा-रतलाम रेल मार्ग बंद पड़ा है। इसकी वजह से वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मुंबई इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, बांद्रा अवध एक्सप्रेस, दौंड इंदौर एक्सप्रेस व बांद्रा उदयपुर एक्सप्रेस को वडोदरा तथा आसपास के स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

वडोदरा स्टेशन पर मौजूद ट्रेन में सवार रेल यात्रियों ने बताया कि रात से ही ट्रेन खड़ी कर दी गई है। ट्रेन कब जाएगी या किस मार्ग से जाएगी, इसके बारे में कोई भी उचित जानकारी उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। न ही रेल प्रशासन यात्रियों के चाय नाश्ते आदि का प्रबंध कर रहा है। परेशान रेल यात्रियों ने अब रेल मंत्री को ट्वीट किया है।

इस संबंध में अब वडोदरा के डीआरएम का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण किमी 597/25-35 पर दिक्कतें आ गई हैं। यहां तेज मोड़ वाले ऊंचे किनारे पर ट्रैक पैरामीटर्स की लगातार गड़बड़ी के कारण रेल संचालन प्रभावित हुआ है। इस वजह से रतलाम डिवीजन के अमरगढ़ और पांच पिपलिया के बीच अप लाइन को आगे तक निलंबित कर दिया गया है।