18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam के सैलाना में दुकान संचालक ने किया जलाकर स्वयं को मारने का प्रयास, मचा हडक़ंप

सीएमओ बोले सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के बाद दूसरी दुकान के सामने से हटाई थी गुमटी, देर रात पत्नी ने पुलिस को दिया ​शिकायती आवेदन वापस लिया

2 min read
Google source verification


रतलाम. जिले की नगर परिषद सैलाना परिसर में शुक्रवार को उस समय हडक़ंप मचा जब दीनदयाल मार्केट में जूस की दुकान लगाने वाले महेश ग्वाले ने शरीर पर पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह का प्रयास किया। अचानक हुए घटनाक्रम के बाद आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाई तब तक युवक करीब 20 फीसदी तक आग से झुलस चुका था। सैलाना में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला से जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। सीएमओ मनोज शर्मा ने युवक और परिजनों का प्रताडऩा का आरोप झूठा बताया। इधर पत्नी ने पुलिस को आवेदन दिया, पति को प्रताडि़त किया जा रहा है, ेलेकिन अचानक देर रात आवेदन को वापस ले लिया।

घायल युवक ग्वाले और उसके परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद के अध्यक्ष और कर्मचारी लगातार उसे प्रताडि़त कर रहे हैं। उसकी दुकान को बेवजह हटाने की कार्रवाई का दबाव बना रहे थे। शुक्रवार को फिर से नगर परिषद का अमला दुकान हटाने पहुंचा। ग्वाले ने विरोध किया और इसके बाद वह पेट्रोल से भरी छोटी कैन लेकर नगर परिषद पहुंच गया। यहां सुनवाई नहीं होने पर दोपहर करीब तीन बजे उसने खुद के शरीर पर कैन से पेट्रोल छिडक़ा और आग लगा ली। ग्वाले की पत्नी ने पुलिस को आदेन देते हुए आरोप लगाया कि नगर परिषद के अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला और कर्मचारी पति को लगातार परेशान कर रहे थे। आए दिन की परेशानी के बाद सामान हटा दिया। इस कारण पति ने आत्मदाह जैसा कदम उठाया। हालांकि बाद में इस आरोप सहित पुलिस को दिया अपना ​शिकायती आवेदन वापस ले लिया।

प्रताडऩा का आरोप गलत

हमें सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिली थी कि महेश ग्वाले किसी अन्य व्यक्ति की दुकान के आगे अवैध रूप से अपनी दुकान लगा रहे हैं। इसी आधार पर नगर परिषद की टीम वहां गई थी। प्रताडऩा या जबरन सामान हटाने के आरोप पूरी तरह गलत हैं।

मनोज शर्मा, सीएमओ नप सैलाना

जांच के निर्देश

घटना के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है। हम पूरे मामले की जांच करेंगे और नगर परिषद के सीएमओ से इस संबंध में स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

मनीष जैन, एसडीएम सैलाना

पुलिस जांच में जुटी

हमें शिकायत प्राप्त हुई है कि एक व्यक्ति ने नगर परिषद परिसर में आत्महत्या की कोशिस की है। मामले की जांच की जा रही है। सभी पक्षों से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

सुरेंद्रसिंह गडरिया, थाना प्रभारी सैलाना