14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: 11 बैंक के ATM बंद करने के RBI के आदेश, आपकी बैंक का ATM भी है इसमे शामिल

बड़ी खबर: 11 बैंक के एटीएम बंद करने के RBI के आदेश, आपकी बैंक का ATM भी है इसमे शामिल

3 min read
Google source verification
RBI's order to shut down by 11 bank's ATM

RBI's order to shut down by 11 bank's ATM News

रतलाम। RBI याने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 11 सरकारी बैंक के एटीएम बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। एेसे में आने वाले समय में उपभोक्ताओं को अन्य बैंक से रुपए निकालने में शुल्क देने की मजबूरी रहेगी। रतलाम रेंज में 7 बैंक पर इसका सीधा असर होगा। आरबीआई उन बैंक के एटीएम बंद कर रहा है जो अधिक चलन में नहीं है।

एसबीआई के भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार RBI के आदेश रतलाम पहुंच गए है। आरबीआइ ने एेसे बैंक की सूची तैयार कुछ दिन पूर्व की थी जिसमे ग्राहकों का अधिक आना-जाना नहीं है। इन बैंक में सभी 11 सरकारी बैंक है। हालाकि बैंक अधिकारियों ने ये नहीं बताया है कि इनकी बैंक के एटीएम बंद होने से ग्राहकों को अन्य बैंक से रुपए निकालने में जो शुल्क लगेगा, उसका भुगतान न चाहते हुए भी उपभोक्ता को देना होगा तो वे ये भार क्यों उठाएं।

ये बैंक है जिनके एटीएम बंद होंगे

इलाहाबाद बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कॉरपोरेशन बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया व यूको बैंक शामिल है। इनमे बड़ोदरा बैक ने तो बगैर आदेश के ही रेलवे स्टेशन से अपने एटीएम को हटा लिया है।

ये बता रहे वजह

बैंक अधिकारी आरबीआई के इस निर्णय की मुख्य वजह एटीएम के संचालन पर होने वाले व्यय को कम करना बता रहे है। बीते वर्ष भी डेढ़ हजार से अधिक एटीएम अलग-अलग बैंक के आरबीआई ने बंद करें थे। इस वर्ष भी 11 बैंक के एटीएम बंद करने का बड़ा निर्णय आरबीआई ने लिया है। एेसे में आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को परेशानी होगी।

निजी बैंक में मिलता कैश

असल में अनेक बैंक है जिनके एटीएम में ग्राहकों की सख्या आने-जाने के मामले में उतनी नहीं है, जितनी उसके संचालन के लिए व्यय किया जाता है। इसकी एक बड़ी वजह इन बैंक के एटीएम के आसपास अन्य बैंक के एटीएम का होना व सबसे बड़ी बात निजी बैंक के एटीएम में सहजता से कैश का होने से उपभोक्ता का स्वत: लाभ उठाते है। ये एक बड़ी वजह सरकारी बैंक के इन एटीएम को बंद करने के पिछे का कारण बताया जा रहा है।

पिछले वर्ष से जारी है

पिछले वर्ष से आरबीआई ने इस बारे में निर्णय लिया है कि जो बैंक के एटीएम अधिक नहीं चलन में है, उनको बंद कर दिया जाए। इसी निर्णय अनुसार इस वर्ष 11 बैंक के एटीएम बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसमे से रतलाम रेंज में 7 एटीएम पर इसका गंभीर असर होगा।

- हिम्मत गेलड़ा, पूर्व चैयरमैन, लीड बैंक, रतलाम