
ajmer discom
रतलाम. मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद अब रतलाम स्मार्ट मीटर वाला शहर होगा। मीटर लगाने की शुरुआत अगस्त माह से होगी। पश्चिमी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शहर के 80 हजार घरेलू उपभोक्ताओं के यहां इनको लगाया जाएगा। इसके लिए करीब 100 स्थान पर मोबाइल टॉवर से फ्रीक्वेंसी को लिया जाएगा।
बिजली वितरण कंपनी इंदौर के बाद अब रतलाम सहित उज्जैन, खरगोन, देवास व महू में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी पूरी कर चुकी है। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया को विद्युत वितरण कंपनी ने पूरा कर लिया है। इन पांच शहर में सबसे पहले रतलाम में रेडियो फ्रीक्वेंसी वाले मीटर लगाने की शुरुआत अगस्त माह से होगी। इसके लिए ट्रायल के रुप में पांच मीटर लगाकर रेडियो फ्रीक्वेंसी की जांच कर ली गई है।
राउटर से मिलेगा नेटवर्क
इसके लिए शहर के करीब 100 मोबाइल टॉवर का चयन किया गया है। इसके माध्यम से मोबाइल टॉवर से रेडियो फ्रीक्वेंसी स्मार्ट मीटर के राउटर के लिए नेटवर्क की जांच का काम हाल ही में किया गया है। इसके सफल प्रशिक्षण के बाद अब इसको पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। राउटर से शहर के नियंत्रण कक्ष सहित इसके मुख्य नियंत्रण कक्ष इंदौर में सूचना पहुंचेगी।
यह लाभ होगा इससे
विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के अनुसार इससे दो तरफा लाभ होगा। पहली बात तो बिजली की चोरी रुकेगी, दूसरी बात उपभोक्ता की यह शिकायत दूर होगी कि उसके मीटर से कोई बिजली चोरी कर रहा है। इसके अलावा चोरी रुकेगी तो राजस्व बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। स्वयं के स्मार्ट मीटर के बारे में उपभोक्ता उर्जस एप से पूरी जानकारी ले पाएगा।
अगस्त से कार्य की शुरुआत
स्मार्ट मीटर लगाने की पूरी तैयारी हो गई है। इसको लगाने के कार्य की शुरुआत अगस्त माह से होगी। इससे कंपनी व उपभोक्ता दोनों को लाभ होगा।
- विनयप्रतापसिंह, शहरी कार्यपालन यंत्री, विद्युत वितरण कंपनी रतलाम
Published on:
30 Jul 2020 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
