scriptरेलवे बंद करेगा 165 साल पूर्व की सुविधा | Railway will stop the facility of 165 years ago | Patrika News

रेलवे बंद करेगा 165 साल पूर्व की सुविधा

locationरतलामPublished: Jul 15, 2020 12:28:37 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

रेलवे ने गार्ड व चालक को ट्रेन संचालन के दौरान मिलने वाली लाइन बॉक्स याने की 165 साल पूर्व की सुविधा पेटी को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय को मंडल में अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Indian Railways Initiative platform lights automatically on off train

बिजली बचाने के लिए Indian Railways की पहल, Train आने पर जलेंगी सारी लाइट, जाते ही हो जाएगी बंद

रतलाम. रेलवे ने गार्ड व चालक को ट्रेन संचालन के दौरान मिलने वाली लाइन बॉक्स याने की 165 साल पूर्व की सुविधा पेटी को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय को मंडल में अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि रेल चालक व गार्ड ने इसके विरोध की तैयारी शुरू कर दी है। इस पेटी के बजाए रेलवे इस वर्ग को एक बैग देने की तैयारी कर रही है जिसको टांगकर इस वर्ग को ड्यूटी पर चलना होगा।
BREAKING VIDEO दुकान में घुसकर किराना कारोबारी पर गोली मारी

 Railway guard
पहले जाने क्या रहता है लाइन बॉक्स में
गार्ड व चालक को जो पेट मिलती है इसको ही लाइन बॉक्स कहते है। इसके अंदर हरी लाल झंडी, टॉर्च के अलावा संरक्षा के नियम की कीताब रहती है। सबसे महत्वपूर्ण वस्तु जो रहती है वो होता है डेटोनेटर की छड़े। आपात स्थिति में इन छड़ों का उपयोग होता है। इसकी वजह से ही गार्ड व चालक विरोध कर रहे है।
मानसून को लेकर जारी हुई अब यह चेतावनी

9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद
यह है विरोध का कारण
गार्ड एसोसिएशन के चंपालाल गिडवानी, केसी गोयल आदि ने बताया कि संरक्षा के लिए डेटोनेटर की छड़ दी जाती है। इन छड़ को घर ले जाना होगा। जो बॉक्स या बैग को अपनी पीठ पर टांगकर ड्यूटी के लिए ले जाना व वापस लाना होगा। कई घर में छोटे बच्चे है उनको या परिवार को ध्यान नहीं रहा व कोई हादसा हुआ तो जवाबदेह कौन रहेगा। इसके चलते ही विरोध शुरू हो गया है।
कांग्रेस में होने वाला है बड़ा बदलाव, यहां से होगी शुरुआत

Elderly died due to train accident in khandwa
IMAGE CREDIT: patrika
बैठक करने की हो रही तैयारी
रेल मंडल में इसको लागू करवाने के लिए यूनियन व मजदूर संघ सहित अन्य संगठन के पदाधिकारियों के साथ सांमजस्य बनाने के लिए व विरोध के स्वर उठे उसके पहले ही शांत करने के लिए बैठक का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए बताया जाता है कि परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को जवाबदेही दी गई है।
हुआ यह निर्णय : नए बदलाव के साथ चलेगी भारतीय रेलवे

RAILWAY : बोरिया-बिस्तर समेटकर गई कंपनी, ‘पानी’ पर असमंजस में IRCTC
हमारा विरोध रहेगा
लाइन बॉक्स को समाप्त करने के मामले में हमारा विरोध शुरू से रहा है। इसका विरोध करते हुए हमारा पक्ष बैठक में बताया जाएगा।
– बीके गर्ग, मंडल मंत्री, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ
रेलवे का बड़ा निर्णय : आपके शहर की यह ट्रेन होगी बंद

सभी का पक्ष लिया जाएगा
प्रशासन द्वारा बुलाई जाने वाली बैठक के पूर्व सभी का पक्ष जाना जाएगा। जहां तक विरोध की बात हैै तो हमारे संगठन का शुरू से ही इस मामले में विरोध रहा है।
– मनोहर बारोठ, मंडल मंत्री, वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन
Damoh reached the first passenger train after lock down
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो