
रतलाम। सकल कोली समाज एवं बाबा रामदेव सेवा मंडल के तत्वावधान में नानक भवन लक्ष्मणपुरा प्रांगण में सत्संग का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि सहायक कृषि संचालक डीआर माहौर, संत रतनदास महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के बताए मार्गों पर चलकर समाज की एकता को प्रागड्य एवं उनके बताए मूल मंत्र , शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो का संदेश समाजजन को दिया। इसके बाद महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत प्रतिभाशाला महिलाओं गीता देवी ढाकरवाल, नर्बदा कोली तथा धनमंती बाबूलाल बंदोडिय़ा का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। प्राचार्य नंदकिशोर पाण्डे ने अपने विचार रखे, पुष्पा नरवरिया, चंचल रेवासिया, सोनिया महावर ने मातृत्व शक्ति पर प्रकाश डाला। घीसालाल छावरिया को इस मौके पर अध्यक्ष मनोनित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाबगिरी महाराज ने कहा की समाज को एकता के सूत्र में बांधकर मजबूती प्रदान करना अति आवश्यक है। पूरणदास दीवान, रामलाल महावर, बाबूलाल बंदोडिय़ा, रामचंद्र रेवासिया, हीरालाल पांडे, चतुर्भुज पांडे, जगदीश कसेडिय़ा, बाबूलाल महावर लोको पायलेट, रामबहादुर छावरिया, राजेश खोलवाल, ईश्वरलाल महावर, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कैलाशचंद्र महावार ने किया।
बैरवा समाज के चुनाव सर्वानुमति से सम्पन्न
रतलाम। बैरवा समाज पंचायत जावरा रोड का अम्बेडकर नगर स्थित शीतला माता मंदिर पर साधारणसभा का आयोजन किया गया। इसमें ईश्वरलाल डी लोदवाल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सज्जनलाल रानीवाल, महामंत्री गोपाल एन लोदवाल, कोषाध्यक्ष अमीत शेर, ईश्वरलाल के लोदवाल को बनाया गया। प्रचार मंत्री अनील रानीवाल, रामगोपाल वर्मा, कार्यकारिणी में मनोज जाटवा, बनवारी मरमट, बलराज मोर्य, राहुल लोदवाल, हितेश लोदवाल को लिया गया। आभार तिरथराम लोदवाल ने व्यक्त किया।
सहायता प्रदान की
जावरा। बहुजन संघर्ष दल के पदाधिकारी पिपलोदा के ग्राम पंचेवा पहुंचे। 13 अप्रैल को फ्लेक्स लगाते समय बल्लू उर्फ बलराम गुजराती की करंट लगने से मौत हो गई थी। बहुजन संघर्ष दल के पदाधिकारियों ने मृत्तक के परिवार को 5 हजार रुपए की आर्थिक सहयोग प्रदान की। बहुजन संघर्ष दल प्रदेशाध्यक्ष यशवंत बसैर, मालवा प्रभारी रमेशचंद्र ररोतिया आदि मौजूद थे।

Published on:
19 Apr 2018 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
