
मुरादे पूरी करने वाले बाबा फरीद के आस्ताने पर तीन दिनी उर्स की शुरूआत 19 से होगी
रतलाम। बड़ावदा में बाबा फऱीद गजशंकर रेहमत के आस्ताने पर 776 वंा उर्स व तीन दिनी मेला का आयोजन 19 नवंबर से शुरू होगा। नगर परिषद व वक्फ कमेटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है।
वक्फ कमेटी अध्यक्ष रईस खां पठान व रशीद खंा पठान ने बताया इस दौरान मंगलवार को कुरान ख्वानी, दोपहर बाद नमाज जोहर एवं 20 नवम्बर को रात्रि 9 बजे मिलाद शरीफ व महफिल एवम 21 नवम्बर गुरुवार को दोपहर 2 बजे स्थानीय मरदान शाह की दरगाह शरीफ से पंखा चादर शरीफ का जुलूस शाम पांच बजे निकाला जाएगा। रात्रि 9 बजे महफिले समा का आयोजन किया जाएगा। इसमें आशिक नियादी कव्वाल पार्टी बॉम्बे व अनीश नवाब कव्वाल पार्टी बॉम्बे कलाम पेश करेगी। 22 नवम्बर को प्रात: 10 बजे रंग की महफिले होकर उर्स का समापन होगा।
शांति बनाए रखने की अपील
आलोट में सोमवार शाम को तहसील कार्यालय भवन में शांतिसमिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सोलंकी ने उपस्थितजनों से कहा कि आगामी दिनों में ईद मिलादुन्नबी एवं कार्तिक पूर्णिमा पर्व आ रहे हैं। सभी लोग इन पर्वों को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे से मनाए तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करें। बैठक में एसडीएम ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक सामाजिक, धार्मिक आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से अनुमति लेना अनिवार्य होगा, क्योंकि नगर में 144 धारा लागू है। वाट्सएप, फेसबुक आदि पर किसी तरह की गलत पोस्ट करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एसडीओपी संतोष दम्दोरिया, टीआई कैलाश सोलंकी, तहसीलदार अनिल कुशवाह, शहर काजी मुजक्कीर काजी, नासिर शाह, मदनसिंह सोलंकी, महेन्द्रसिंह सोलंकी विक्रमगढ़, सुरेश बाफना सहित बड़ंी संख्या में नागरिक व गणमान्य जन उपस्थित थे।
Published on:
05 Nov 2019 06:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
