
railway news
रतलाम। मुंबई-रतलाम-निजामुद्ीन अगस्त क्रांति ट्रेन में एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी के मामले में रेलवे पुलिस के हाथ अब तक खाली है। चोरी को सुलझाने के लिए जीआरपी ने सोमवार देर रात मुंबई से आरक्षण चार्ट को मंगवाया है। इसके अलावा अब तक करीब ४० चोरों से पूछताछ की है।
पहली बार हुआ
मंगलवार-बुघवार रात रतलाम से कोटा के बीच सात डिब्बों में मुंबई, मथूरा आदि शहरों के यात्रियों के सामान की चोरी चलती ट्रेन में हुई थी। ये पहली बार हुआ की चोरों ने एक साथ सात डिब्बों को अपना निशाना बनाया। करीब १० यात्रियों ने सामने आकर पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया।
हर स्तर पर समीक्षा
चोरी के बाद सुरक्षा मामले की हर स्तर पर समीक्षा तो हुई, लेकिन इससे आगे कुछ नहीं हो पाया। सोमवार रात को मुंबई से १७ यात्रियों के डिब्बों वाली अगस्त क्रांति का आरक्षण चार्ट तो मंगवा लिया गया है। अब जीआरपी की विशेष जांच दल वाली टीम इसका अध्ययन कर रही है। मंगलवार को मेघनगर थाने के थाना प्रभारी सुरेश बलराज जो जांच दल के सदस्य है, ने आरक्षण चार्ट का अध्ययन किया। हालाकि इसमे कोई बड़ी सफलता जीआरपी के हाथ अब तक नहीं लगी है।
चोरी की घटना के बाद भी नहीं कोई सबक
देश में वीआईपी ट्रेन का दर्जा प्राप्त मुंबई-रतलाम- निजामुद्ीन-रतलाम-मुंबई ट्रेन अब भी बगैर सुरक्षा के चल रही है। इस ट्रेन में करीब एक सप्ताह पूर्व सात डिब्बों में चोरी की बड़ी वारदात हुई। इसके बाद भी इस घटना से सबक नहीं लिया गया।
नौ घंटे राम भरोसे रहती ट्रेन
ये ट्रेन प्रतिदिन शाम को ५.४० बजे मुंबई से चलती है व रात करीब २.१८ बजे रतलाम पहुंचती है। इस ट्रेन में ११ डिब्बे तृतिय श्रेणी वातानुकूलित, ५ डिब्बे द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित व एक डिब्बा प्रथम श्रेणी वातानुकूलित के अलावा पैंट्रीकार का होता है। करीब ९ घंटे तक मुंबई से रतलाम के सफर में ये ट्रेन बगैर किसी सुरक्षा के पटरियों पर दौड़ती है। एेसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे कितना गंभीर वह भी बड़ी चोरी की घटना के बाद है इसे समझा जा सकता है।
जल्द निर्णय लेंगे इस पर
मुंबई से रतलाम तक अगस्त क्रांति ट्रेन में सुरक्षाकर्मी का नहीं होना सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है। इस मामले को बैठक में उठाया गया है। शीघ्र इस पर निर्णय लिया जाएगा।
- कृष्णावेली देसावतु, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी
Published on:
23 Aug 2017 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
