सीएम राइज स्कूल में जय कैला माता शैक्षणिक एवं कल्याण समिति रतलाम की ओर सो पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षकों के साथ ही विद्यार्थियों ने हरित धरती श्रृंगार एवं पंच “ज” जल, जंगल, जमीन, जन, जानवर अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को सुरक्षित एवं बचाने का संकल्प लिया।
बच्चों ने बनाई पेटिंग
बर्ड फीडर, गौरा देवी इको क्लब के छात्र -छात्राओं ने विगत पांच दिनों से पर्यावरण बचाओं पर वाल पेन्टिंग बना कर संदेश देते हुए रुपांजली मंडोरा, अनुष्का, प्रिन्स, कुबेर, मुद्रा, कशीश, प्रियंका, प्रीत, पर्व, मधु पर्यावरण के मद्देनजर सुंदर पेटिंग कर दीवारों पर जागरूकता का संदेश दिया।
इन्होंने निभाई अपनी जिम्मेदारी
प्राचार्य संध्या वोहरा, सीमा अग्निहोत्री जिला एवं सीएम राइज स्कूल के इको क्लब प्रभारी एवं समस्त विद्यालय परिवार अनिल मिश्रा, अमन सिंह राठौर, शोभा ओझा, कविता वर्मा, श्यामा वर्मा, पिंकी सोलंकी, लाडकुंवर गोयल, मीनाक्षी अग्रवाल, वंदना सोवनचा, मनीषा सोलंकी, अनीता शर्मा, हर्षिता सोलंकी आदि उपस्थित थे।