
जमकर चलाएं लाइट, पंखें और बिजली, सालों तक नहीं आएगा 1 रुपए भी बिल
रतलाम. अगर आप बिजली बिल की समस्या से परेशान हैं, तो आज ही एक काम करें, इसके बाद आपको बिजली बिल की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी, फिर आपका लाइट बिल आना बंद हो जाएगी, अच्छी बात ये है कि अगर आप के यहां बिजली की खपत कम है, तो आपको इसका लाभ कई सालों तक मिलता रहेगा। आईये जानते हैं कैसे मिलेगा ये लाभ।
दरअसल बिजली के बिल से बचने के लिए लोगों ने अब अपने घरों में सौर उर्जा सिस्टम लगवाना शुरू कर दिया है, इसका खर्चा किलोवाट के हिसाब से आता है, इसे आप अपने घर की छत, खेत, बगीचे आदि कई स्थानों पर लगवा सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर सूर्य की प्रकाश अधिक मात्रा में आता रहे, इससे सौर बिजली का भरपूर उत्पादन होगा, जिससे बनी हुई यूनिट का लंबे समय तक आप लाभ ले सकते हैं।
बताया जाता है कि अगर आप एक बार सौर उर्जा सिस्टम लगवा लेते हैं, तो आपके घर ही बिजली का उत्पादन होने लगेगा, इससे आपको बिजली के बिल के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी, उदाहरण के लिए अगर आप एक माह में सौर उर्जा से करीब 100 यूनिट बिजली का उत्पादन करते हैं और खपत महज 80 या उससे कम यूनिट रहेगी, तो शेष बची हुई यूनिट का उपयोग आप आने वाले महीनों में कर सकते हैं। ये यूनिट आपके खाते में बची हुई रहेगी। चूंकि गर्मी के मौसम को छोड़ दें तो बाकी मौसम में बिजली की खपत वैसे भी नहीं के बराबर होती है।
इस प्रकार लगेगा सौर उर्जा सिस्टम
सौर उर्जा सिस्टम आजकल कुछ प्राइवेट कंपनियां भी बिजली विभाग के माध्यम से लगा रही है, इसके संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप स्थानीय बिजली विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं, अगर शासन की कुछ योजना चल रही होगी, तो उसका भी आपको लाभ मिल सकता है, क्योंकि इसमें सब्सिडी भी मिलती है। आपको सौर उर्जा सिस्टम लगवाने में महज एक बार ही पैसा खर्च करना पड़ता है, इसके बाद संबंधित कंपनी करीब 25 साल तक का मेेंटेनेंस फ्री करती है, इस कारण अगर आप एक बार ये सिस्टम लगवा लेते हैं, तो ये मानकर चलें कि आपको फिर 25 साल तक कोई खर्च नहीं देना पड़ेगा और आपके पूरे घर में फ्री में बिजली चलेगी।
नहीं आएगी 1 रुपए भी बिजली बिल
बिजली कंपनी की एक योजना का लाभ अगर उठाया तो एक रुपए भी बिजली बिल नहीं आता है। इसके लिए बस एक तकनीक का सहारा लेना होता है। मध्यप्रदेश में कई लोग इस तकनीक का सहारा लेकर अपने बिल को एक रुपए भी नहीं आने दे रहे है। शहर में कुछ लोग ऐसे है, जिनके घर बिजली कनेक्शन नहीं है। असल में यह वो लोग है, जिन्होंने महंगी होती बिजली के बाद सौर उर्जा का सयंत्र लगवा लिया। अब न सिर्फ वे बिजली उत्पादन कर रहे है, बल्कि बिजली कंपनी को बिजली की बिक्री कर लाभ कमा रहे है। किसी ने डेढ़ लाख में तो कोई ने दो लाख रुपए का खर्च करके सौर उर्जा का सयंत्र लगवाया। अब इनको हर माह बिजली बिल में सबिसडी भी मिल रही है।
वोल्टेज भी मिलेगा बेहतर, नहीं जाएगी कभी लाइट
जिले में करीब 200 से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनको बिजली के जाने या अधिक वॉल्टेज होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसकी वजह इन लोगों ने अपने कदम सौर उर्जा की तरफ बढ़ा लिए है। एक बार इन लोगों ने निवेश किया, लेकिन हर बार के बिल से इनको मुक्ति मिल गई। इतना ही नहीं, बिजली कंपनी को बिजली देकर रुपए भी कमा रहे है।
इन लोगों ने की शुरूआत, आप भी करें ये काम
शहर के कस्तुरबा नगर क्षेत्र की गली नंबर 6 में रहने वाले सीएल सालित्रा शिक्षा विभाग में उच्च पद पर है। उनके घर का मासिक बिल हर माह करीब 8 से 10 हजार रुपए आता था। करीब छह माह पूर्व उन्होंने सौर उर्जा की और कदम बढ़ाया 4 किलोवॉट का सयंत्र लगवाया। अब 400 यूनिट बिजली हर माह बना रहे है। कुल 9 पैनल लगाए गए, इसमे हर पैनल 445 वॉट का है। अब वे हर माह 75 से 100 यूनिट बिजली को उर्जा विभाग को दे रहे है। 4 किलोवाट का सौर उर्जा यंत्र घर पर लगाया है। इसकी लागत करीब 2 लाख रुपए आई थी। अब वे हर माह बिजली कंपनी को 75 से 100 यूनिट बिजली दे रहे है। इससे इनका बिल तो शून्य हुआ ही, इसके साथ - साथ अतिरिक्त बिजली उत्पादन से बिजली कंपनी इनको रुपए साल में एक बार रुपए देगी।
15 हजार आता है बिल, अब हो गया जीरो
इसी प्रकार शहर के जवाहर नगर में आलोक कुमार ने 3 किलोवाट का सौर उर्जा के पैनल लगवाए। इनके यहां सौर उर्जा का पैनल लगने के पूर्व तक 12 से 15 हजार रुपए का बिल दुकान पर आता था। अब हालात यह है कि न सिर्फ खुद का बिल आना बंद हुआ, बल्कि अतिरिक्त उत्पादन करकेे बिजली कंपनी को हर माह औसतन 100 से 110 यूनिट बिजली दे रहे है। कुमार के अनुसार उन्होंने कुल 12 पैनल लगवाए है। इससे उनको लाभ हुआ। खर्च तो एक बार का हुआ, लेकिन हर बार के बिजली बिल से आराम मिल गया।
Updated on:
12 Sept 2022 02:39 pm
Published on:
12 Sept 2022 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
