26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांची पार्लर संचालकों ने की कमीशन बढ़ाने की मांग

सांची डिपो व पार्लर संचालकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के नाम का ज्ञापन प्रबंधक को दिया गया।इसमे सांची पार्लर को नया लूक देने की बात की गई। इसके अलावा पार्सल संचालकों का कमीशन बढ़ाने की मांग की गई।

2 min read
Google source verification
सांची पार्लर संचालकों ने की कमीशन बढ़ाने की मांग

सांची पार्लर संचालकों ने की कमीशन बढ़ाने की मांग

रतलाम। सांची दुध वितरक संध के द्वारा बुधवार को सांची दुग्ध संयंत्र सागौद रोड, के नव प्रबंधकअशोक बैरागी का रतलाम पदभार ग्रहण करने पर स्वागत कर सांची डिपो व पार्लर संचालकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के नाम का ज्ञापन प्रबंधक को दिया गया। इसमे प्रमुख रुप से सांची पार्लर को नया लूक देने की बात की गई। इसके अलावा पार्सल संचालकों का कमीशन बढ़ाने की मांग की गई।

आपका कम होगा बिजली बिल, क्योंकि लग रहे है स्मार्ट मीटर

सांची दुध वितरक संध संयोजक जनक नागल ने देते हुए बताया कि रतलाम संयत्र पर प्रतिदिन करीब 30 हजार लीटर दुध एकत्रित होता है एवं नगर के 80 से अधिक डिपो व पार्लर के माध्यम से करीब 10 हजार लीटर दुध ही विक्रय हो पाता है। जबकि शहर मे प्रतिदिन करिब 1.25 लाख लीटर दुध की खपत होती है। बाहर की कम्पनिया अमूल, श्रीजी, सरस आदि सांची से ज्यादा दुध बेच देती है। उपरोक्त कम्पनिया 5 से 6 रूपये लीटर कमीशन देती है जबकि सांची जो पहले 3 रुपये लीटर कमीशन देती थी, उसने उसे बढाने की जगह 2.5 रुपये कर दिया है, जिसे बढाकर 4 रुपये लीटर किया जाए।

पीएम आवास योजना में मिली बड़ी सौगात

शहर के पार्लर बनाए सुंदर
शहर के करीब सभी प्रमुख चौराहे एवं सडकों पर सांची पार्लर है, वर्तमान मे वे सभी काफी पुराने एवं आऊट आफ फैशन हो गये है जिसके चलते ग्राहक आर्कषित नही होता है। महानगरों की तर्ज पर काफी सुन्दर और आर्कषक पार्लर बनाने हेतू पार्लर संचालकों को अनुमति दी जाए। सांची डिपो/पार्लर उत्पादको के साथ वितरकों की आमदनी बढाने हेतु डिपो/पार्लर पर ब्रेड, बिस्किट, टोस्ट, मक्खन, पानी की बोटल, चाकलेट, केक, बेक समोसा, क्रिमरोल, काफी बेकरी आयटम, स्कूल टाईम, बालाजी ,गोपाल आदि के खाद्य पैकेट जिनकी दुध के साथ मांग रहती है की विक्रय करने हेतु पालीसी बनाई जाए।

समूह से जुड़ी सीमा मजदूर से बनी किराना दुकान मालिक

बजट की कमी है

सांची दुग्ध संयत्र सागौद पर काफी समय से कर्मचारियों एवं विज्ञापन और अन्य कार्य हेतु बजट कि कमी है, जिसके चलते वर्तमान स्टाफ को अतिरिक्त मेहनत करना पडती है। बाहर की कम्पनियों की तुलना मे विज्ञापन और अन्य चीजों मे कहीं न कंही कमजोर नजर आते हैं, शहर मे सांची दुध और उसके अन्य उत्पादन की बिक्री मे वृद्धि हेतु उचित स्टाफ और बजट बढाया जाए।

कोविड 19 के दौरान चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर विशेष रुप से अध्यक्ष कपिल लालवानी, उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, राजीव गुप्ता, दिलीप चाकी, रविन्द्र सिंह राजपूत, संजीव कुमार तालेया, हरिश मोदी, शरद व्यास, मुकेश गर्ग, भोजराज गूरनानी, जितेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।

400 साल पहले गुफा में मिले थे यहां पर भगवान गणेश साथ महादेव

डीजल शेड का पहला बिजली इंजन शेड से रवाना

रेलवे ने जारी किया अलर्ट : बिहार जा रहे है तो सावधान