31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार को शनि व शुक्र बेहद करीब, देखें VIDEO : शनि अमावस्या पर भगवान की आरती

रविवार शाम को आकाशगंगा में शानदार नजारा पश्चिम दिशा में नजर आएगा। सूर्य पुत्र शनि व शुक्र एक - दूसरे के करीब नजर आएंगे। इन सब के बीच शनिवार को मौनी अमावस्या उत्साह के साथ मनाई गई व मंदिरों में भगवान की आरती की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Saturn and Venus very close on Sunday, watch video: Aarti of Lord Shani

Saturn and Venus very close on Sunday, watch video: Aarti of Lord Shani

रतलाम. रविवार शाम को आकाशगंगा में शानदार नजारा पश्चिम दिशा में नजर आएगा। सूर्य पुत्र शनि व शुक्र एक - दूसरे के करीब नजर आएंगे। इन सब के बीच शनिवार को मौनी अमावस्या उत्साह के साथ मनाई गई व मंदिरों में भगवान की आरती की गई।

रविवार शाम को शुक्र का शनि से मिलन होगा। इस रोचक खगोलीय घटना के दौरान सूर्यास्त के बाद जब आंगन से छत से दक्षिण पश्चिम में देखेंगे तो सबसे तेज चमकने वाला पृथ्वी का पड़ौसी ग्रह शुक्र और सौरमंडल का छटवा ग्रह शनि के बीच 0 डिग्री 21 मिनिट का अंतर रह जायेगा। यह घटना शनि व शुक्र का कन्जक्शन कहलाती है।

करोड़ों किमी है इनकी दूरी


शाम लगभग 6 के बाद मिलते - दिखते इन ग्रहों में से शुक्र तो 23 करोड़ किमी दूर होगा वहीं शनि लगभग 160 करोड़ किमी दूर होगा। दूरी का इतना अंतर होते हुये भी इनका कोण इस प्रकार का होगा कि ये मिलते से नजर दिखेंगे। इसमें शुक्र माईनस 3.9 के मैग्नीट्यूड से तो शनि 0.7 मैग्नीट्यूड से चमक रहा होगा। मिलन की यह घटना को सूर्यास्त के बाद तुरंत देखना होगा क्योंकि शाम 7 बजे बाद ये नजारा आकाशगंगा से नदारत हो सकता है।

उत्साह से मना आयोजन


इधर शहर में मौनी अमावस्या का पर्व सुबह से उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से शनि मंदिरों के साथ - साथ गौशाला में दान करने वाले भक्तों की भारी भीड़ रही। राशि अनुसार लोगों ने तिल, गुड़, चारा, हरे मंूग सहित श्रीफल, माखन - मिश्री आदि का दान किया।