
Patrika
रतलाम। शहर के पहले आधुनिक श्मशान ईको फ्रेंडली क्रिएशन प्लांट के लिए प्रस्तावित तीन स्थलों में से एक विरियाखेड़ी पर ही मुहर लग पाई है। गुरुवार को नई दिल्ली से आए कंसलटेंट ने तीन स्थलों का निरीक्षण करने के बाद दो स्थलों को अपर्याप्त माना है। हालांकि महापौर परिषद के निर्णय अनुसार अब भी बदलाव की संभावना बनी हुई है।
शहर में प्रस्तावित पहले ईको फ्रेंडली श्मशान के लिए महापौर परिषद ने त्रिवेणी मुक्तिधाम, भक्तन की बावड़ी और विरियाखेड़ी का चयन किया था। परिषद ने इन तीनों ही स्थलों पर आधुनिक क्रिएशन प्लांट लगाने के लिए अपनी अनुशंसा भी की है, लेकिन गुरुवार को केजी ट्रीमेशन नई दिल्ली के एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर अनुभव मिश्रा ने एक ही स्थल को उपयुक्त पाया है। शेष दो स्थानों पर निरीक्षण के दौरान जगह की कमी मिली। आयुक्त और महापौर परिषद सदस्यों की मौजूदगी में सभी स्थलों का मैप भी देखा गया।
इस तरह तीन स्थलों का निरीक्षण और आधार
त्रिवेणी मुक्तिधाम
- त्रिवेणी मुक्तिधाम के निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर मिश्रा ने बताया कि इस मुक्तिधाम में आधुनिक श्मशान ईको फ्रेंडली क्रिएशन प्लांट निर्माण करने के लिए कई बदलाव करने पड़ेंगे। इन बदलावों के लिए अलग से राशि खर्च कर होगी और डिजाइन बनाना पड़ेगी।
भक्तन की बावड़ी
- भक्तन की बावड़ी मुक्तिधाम के निरीक्षण के दौरान डायरेक्टर मिश्रा ने बताया कि उक्त मुक्तिधाम का एरिया कम होने से यहां पर आधुनिक श्मशान ईको फ्रेंडली क्रिएशन प्लांट निर्माण किया जाना संभव नहीं है। मुक्तिधाम के आसपास की जगह भी अपर्याप्त है।
विरियाखेड़ी स्थल
- महापौर परिषद सदस्यों प्रेम उपाध्याय, भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, सूरजसिंह जाट और ताराचंद पंचोनिया की मौजूदगी में डायरेक्टर मिश्रा ने विरियाखेड़ी को आधुनिक श्मशान ईको फ्रेंडली क्रिएशन प्लांट के लिए सबसे सही जगह बताया व मुहर लगा दी।
मेडिकल कॉलेज के लिए ८ लाख लीटर पानी लगेगा
शहर के बंजली रोड पर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए भी अलकापुरी से कॉलेज भवन तक पानी पहुंचाने के लिए सर्वे शुरू करने पर सहमति बन गई है। पाइप लाइन के माध्यम से नगर निगम करीब ८ लाख लीटर पानी मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराएगा। जलप्रदाय विभाग ने एमपीआरडीसी के जरिए होने वाले कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस पर महापौर परिषद (एमआईसी) की अनुशंसा भी हो चुकी है।
तीनों स्थलों का निरीक्षण
दिल्ली की फर्म के डायरेक्टर के साथ शहर के पहले ईको फ्रेंडली श्मशान के लिए जगह का चयन करने तीन स्थलों का निरीक्षण किया गया है। विरियाखेड़ी पर सहमति बनी है। शेष स्थानों पर जगह और अन्य बदलाव संबंधी तथ्य सामने आए है।
- एसके सिंह, आयुक्त नगर निगम रतलाम
Published on:
16 Mar 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
