रतलाम/ शहर के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है, छात्रा के साथ इसी स्कूल के छात्र और उसके साथियों ने सामूहिक बलात्कार किया है। छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने के बाद गुस्साए छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य सड़क पर उतर आए। आक्रोशित छात्रों की मांग है कि, आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्वाई हो, साथ ही जिस होटल में छात्रा के साथ गैंगरेप हुए है, उस होटल संचालक पर भी वही कार्रवाई की जाए, जो बलात्कारियों के साथ होगी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही SP ने लोगों को शांत करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। देखें खबर से संबंधित वीडियो…।