13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूते-चप्पल से पता चलता है शनि शुभ या अशुभ, जाने अपने शनि के बारे में यहां, पढ़ें ये खबर

जूते-चप्पल से पता चलता है शनि शुभ या अशुभ, जाने अपने शनि के बारे में यहां, पढ़ें ये खबर

2 min read
Google source verification
shani ke upay

Shoes and slippers show Saturn auspicious or inauspicious news

रतलाम।शनि ने अपना कमाल कर्नाटक चुनाव में हाल ही में भाजपा के मुंह से सत्ता छिनकर अपनी शक्ति के बारे में दुनिया को एक बार फिर बता दिया है। शनि का नाम आते ही अजीब ही घबराहट होती है, जबकि शनि अशुभ न होकर संसार में न्याय करने के लिए आया है। एेसे में शनि से जुड़ी अनेक प्रकार की कहानियां, मान्यताएं है, लेकिन ये बात जान ले कि शनि शुभ है या अशुभ ये जूते-चप्पल से भी जाना जा सकता है। ये बात रतलाम के पूर्व राजपरिवार के ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने नक्षत्रलोक में कही। वे शनि शुभ या अशुभ सामान्य लोग कैसे जाने विषय पर बोल रहे थे।

ज्योतिषी जोशी ने कहा कि ये मान्यता है कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल गायब हो जाए या कोई ले जाए तो शनि का ऋण उतरा कहा जाता है। जूते-चप्पल चोरी होने से शनि से जुड़ी परेशानियां अब समाप्त हो गई है, ये माना जाता है। शनिशमन के बारे में लिखा गया है कि जब समय बेहतर शुरू होता है तो शनि सबसे पहले जूते-चप्पल चोरी करवाकर संकेत देता है। शनि अशुभ हो तो सबसे पहले जूते-चप्पल गंदे होना, पूराने होना, फटना या टूटना या फिर उनपर धूल जमना शुरू होती है।

इसलिए शनि होता है शुभ

शनि का वास चमडे़ में माना गया है। एेसे में शनिवार के दिन अगर आपके जूते-चप्पल गुम हुए है तो ये शुभ संकेत माना जाता है। एेसा होने पर जीवन से जुड़ी परेशानियां समाप्त होने की शुरुआत मानी जाती है। कई बार तो जब शनि अधिक परेशान करता है या जीवन में परीक्षा लेता है तो परिवार के सदस्य सलाह देते है कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल का दान कर दो। एेसा करने से शनि का अशुभ प्रभाव समाप्त होना शुरू हो जाता है।

शनिवार को करें ये उपाय

अगर शनि बेहतर परिणाम नहीं दे रहा है तो शनिवार के दिन किसी अंधत्व वाले व्यक्ति को गर्मी के दिनों में गन्ने का रस का सेवन कराने से, नए जूते-चप्पल दिलवाने से, मंदिर में जूते-चप्पल से जुड़ी सेवा करने से बड़ा लाभ होता है। इसके लिए व्यक्ति को भगवान हनुमान जी से आशिर्वाद लेकर शनि को मनाने का कार्य शुरू करना चाहिए।