19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Watch video : श्रीराधाकृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम

रतलाम। श्री राधाकृष्ण मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत धूमधाम से हुई। शुक्रवार प्रायश्चित पूर्वक दशविधि स्नान के बाद भक्तिभाव के साथ पंचमुखी हनुमान मंदिर थावरिया बाजार पानी की टंकी से जलयात्रा निकाली गई, जो प्रमुख मार्गो से होते हुए बागड़ो का वास स्थित मंदिर पहुंची।

Google source verification

कलश यात्रा में 151 युवतियों ने मंगल कलश धारण किए, जो पैलेस रोड, चिंताहरण गणपति मंदिर होते हुए बागड़ों का वास मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। जहां पर ठाकुरजी मंदिर में मंडल प्रवेश करवाया गया।

पं. गोपाल शर्मा की हुई भजन संध्या
शाम को पंडित गोपाल शर्मा की भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें श्रीकृष्ण के भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। 20 मई की सुबह 8.30 बजे से एकतंत्रेण मंडल पूजन, यज्ञ, देव पूजन आदि के बाद स्थापन संध्या आरती की जाएगी। 21 मई की सुबह 8.30 बजे श्रीराधाकृष्ण भगवान का नगर भ्रमण करवाकर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

कबीर की हर बात अनुभवजन्य
निर्गुण संत कबीर भी है और गहरे भी। उनकी कही हर बात अनुभवजन्य है। यह बात कबीर भजन गायक प्रहलाद टिपानिया ने सद्गुरु साहेब सेवा समिति की ओर से ग्राम हरथली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर सुधाकर दास शास्त्री साहेब, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, समाजसेवी सुभाष जैन आदि ने भी संबोधित किया।