कलश यात्रा में 151 युवतियों ने मंगल कलश धारण किए, जो पैलेस रोड, चिंताहरण गणपति मंदिर होते हुए बागड़ों का वास मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई। जहां पर ठाकुरजी मंदिर में मंडल प्रवेश करवाया गया।
पं. गोपाल शर्मा की हुई भजन संध्या
शाम को पंडित गोपाल शर्मा की भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें श्रीकृष्ण के भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। 20 मई की सुबह 8.30 बजे से एकतंत्रेण मंडल पूजन, यज्ञ, देव पूजन आदि के बाद स्थापन संध्या आरती की जाएगी। 21 मई की सुबह 8.30 बजे श्रीराधाकृष्ण भगवान का नगर भ्रमण करवाकर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
कबीर की हर बात अनुभवजन्य
निर्गुण संत कबीर भी है और गहरे भी। उनकी कही हर बात अनुभवजन्य है। यह बात कबीर भजन गायक प्रहलाद टिपानिया ने सद्गुरु साहेब सेवा समिति की ओर से ग्राम हरथली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर सुधाकर दास शास्त्री साहेब, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, समाजसेवी सुभाष जैन आदि ने भी संबोधित किया।