6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam: रामनवमी पर 10000 दीपों से सामूहिक आरती

रतलाम। चैत्र नवरात्र में श्रीराम नवमी के अवसर पर शहर में इस बार 10000 दीपों से सामूहिक आरती का आयोजन रखा गया है। श्री राम जन्मोत्सव समिति रतलाम की अमोर से आयोजित कार्यक्रम में महलवाड़ा के द्वार पर बनारस के पंडित के आतिथ्य में होगा। समिति के अध्यक्ष गोविंद काकानी ने बताया कि इस अवसर पर भक्ति संध्या का आयोजन भी होगी, जिसमें देश के प्रसिद्ध गीतकार एवं संगीतकार प्रस्तुति देंगे।

2 min read
Google source verification
patrika

ratlam news Ram Navami

चैत्र नवरात्र, हिन्दू नववर्ष और हनुमान जन्मोत्सव के अन्तर्गत श्री रिद्धिसिद्धि कार्य सिद्ध श्रीगणेश एवं दक्षिण पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति डोंगरे नगर एवं जय भवानी ग्रुप की ओर से मंदिर परिसर पर बैठक रखी गई। जिसमें नरेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि आगामी त्यौहार उत्साह के साथ मनाए जाएंगे। चैत्र नवरात्र नौ दिन सांस्कृतिक आयोजन करने, के अलावा हिंदू नववर्ष पर की प्रात: 8 बजे जय भवानी चौक पर आने जाने वाले हिंदू भाइयों को कुमकुम का तिलक लगाया जाएगा।

1111 दीपों से करेंगे आरती


हनुमान जन्मोत्सव के अन्तर्गत 22 अप्रेल को प्रात: 9 बजे से अखण्ड रामायण पाठ शुरू होगा। 23 अप्रेल को श्री रामायण पाठ पूर्णाहुति पर प्रात: 7 बजे हवन पूजन एवं शाम 7.30 बजे 1111 दीपो से आरती कर फरियाली प्रसादी का वितरण किया जाएगा। बैठक में रामनारायण लक्ष्कार, दिलीप सिंह चौहान, मुकेश डोई, रघुराज पांचाल, सुखदेव सिंह कुशवाह, अनुराग सिंह शक्तावत, गौरव जायसवाल, लोकेंद्रसिंह राठौड़, कार्तिक सोनी, चिराग जायसवाल, मयंक रलोतीया, तनिष्क राठौड़, दक्ष पंवार, दक्ष, जायसवाल, मनस्वी राठोड़, काजल टांक, आराध्या राठोड़, पहल सोनी, अनुष्का परिहार, चेष्ठा परिहार, याशिका गहलोत सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य मौजूद रहें।

महिलाओं ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई


छत्रिपुल स्थित माईजी का मठ पर नववर्ष आगमन पूर्व सनातन धर्म सभा महिला मंडल की ओर से मिलन समारोह का आयोजन रखा। इसमें महिलाओं ने भजन कीर्तन कर आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महिला अध्यक्ष राखी व्यास, सुनीता शर्मा, पुष्पा मजावादिया, वंदना पोरवाल, सावित्री सोलंकी, प्रीति सोलंकी, ज्योति सोनी, नमिता शुक्ला, रेखा खत्री, जया सोमानी, चंद्रकांता खत्री, चंद्र राठौर, आशा उपाध्याय, अनिता सोलंकी, आशा रानी उपाध्याय आदि महिलाएं उपस्थिति रही।

विश्वकर्मा धाम मंदिर पर गोठ


गुड़ी पड़वा पर श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज की परम्परानुसार विश्वकर्मा धाम मंदिर धर्मशाला नेमीनाथ नगर पर दोपहर 3 बजे से सभी समाजजनों की गोठ रखी गई। समाज मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल ने बताया कि दोपहर 3 बजे बैठक, दोपहर 4 बजे से समाज का नाम रोशन करने वाले समाज बंधुओं एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। शाम 5 बजे से गोठ का आयोजन होगा।

सत्संग के बाद भंडारा

सैलाना बस स्टैंड स्थित अखंड ज्ञान आश्रम में रविवार सुबह 10 से 12 बजे तक भजन कीर्तन एवं सत्संग भंडारे का आयोजन हुआ। सुबह मैं कौन हूं मैं की कर लो पहचान विषय पर प्रवचन हुए। इसके बाद भंडारा नीलम हरीश अग्रवाल उदयपुरवालों की ओर से रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।