#Ratlam में नकली वकील बनकर सपा नेता ने महिला को ठगा देखे Video
रतलामPublished: May 19, 2023 04:34:13 pm
धराड़ निवासी महिला ने राधेश्याम पवार पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस


#Ratlam में नकली वकील बनकर सपा नेता ने महिला को ठगा देखे Video
रतलाम. समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम पवार ने वकील बनकर धराड़ की एक महिला से उसका केस निपटवाने के एवज में 34 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। महिला ने काफी प्रयास किए कि वह उसकी राशि वापस दे दे लेकिन जब महिला को पता चला कि वह वकील नहीं है और धोखे से उसका केस निपटवाने के लिए उसे झांसे में लिया तो महिला ने स्टेशन रोड पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।