29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें VIDEO : हर घर तिरंगा अभियान के लिए अपर कलेक्टर ने कही खास बात

घर - घर पर तिरंगा लगे इसके लिए मध्यप्रदेश के रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के कहने पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने मीडिया से बात की।

2 min read
Google source verification
special thing for har ghar tiranga campaign video

special thing for har ghar tiranga campaign video

रतलाम. आगामी 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक देश में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा। इसमें घर - घर पर तिरंगा लगे इसके लिए मध्यप्रदेश के रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के कहने पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने मीडिया से बात की।

आगामी 23 नवंबर को देवउठनी ग्यारस मनाई जाएगी। इस दिन से शुभ विवाह की शुरुआत हो जाएगी। इसी दौरान विधानसभा चुनाव का समय भी रहेगा। अगर किसी परिवार में इस प्रकार के आयोजन है, या मतदान वाले दिन अन्य किसी कार्य से बाहर जाने का पहले से आयोजन तय है तो ऐसे लोग अपना मतदान पहले ही कर सकेंगे। अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्ताव ने मंगलवार को चुनाव की तैयारी व मेरी माटी - मेरा देश अभियान सहित हर घर तिरंगा की तैयारी को लेकर मीडिया से बात की। अपर कलेक्टर ने बताया 25 मई से जून तक घर - घर सर्वे किया। इस दौरान जो बाहर चले गए या मृत हो गए उनके नाम हटाए गए। अब 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे का काम चल रहा है। ऐसे युवा जो 1 अक्टूबर को या इसके पूर्व 18 साल के हो जाएंगे वे अपना नाम मतदान के लिए जुड़वा पाएंगे। जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची सभी राजनीतिक दल को दे दी है। जिले में 12, 13 व 19, 20 अगस्त को स्पेशल अभियान नाम जुडऩे का चलेगा। क्यूआर कोड से भी नाम जुड़वा सकते है।

इस तरह हो सकेगा मतदान

परिवार में मतदान वाले दिन या इसके करीब की तारीख को आयोजन है तो इसकी सूचना पहले से देकर पोस्टल मतदान किया जा सकेगा। इसकी सूचना निर्वाचन अधिकारी को देना होगी। इसके बाद बीएलओ सहित अन्य परिवार में जाएंगे व मतदान करवाएंगे।

हर घर तिरंगा लहराएगा

अपर कलेक्टर ने बताया आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत ध्वज लहराया जाएगा। इसके अलावा 9 अगस्त से 16 अगस्त तक जिले में मेरी माटी - मेरा अभियान, 25 अगस्त तक प्रदेश में व इसके बाद राष्ट्रीय आयोजन होगा।