
Special train: मध्यप्रदेश के उज्जैन से भोपाल के बीच 23 फरवरी से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। महाशिवरात्रि पर उज्जैन और सीहोर में होने वाली भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने ये फैसला लिया है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक उज्जैन एवं सीहोर में महाशिवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए इस ट्रेन को चलाया जा रहा है। ये ट्रेन 23 फरवरी से 4 मार्च तक चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 09307 उज्जैन भोपाल स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक उज्जैन से प्रतिदिन शाम 5.35 बजे चलकर मक्सी 6.25 बजे, शुजालपुर 7.10 बजे, सीहोर 8.27 बजे एवं संत हिरदाराम नगर 9.05 बजे होते हुए प्रतिदिन रात्रि 9.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक भोपाल से प्रतिदिन रात 10.20 बजे चलकर संत हिरदाराम नगर 10.43 बजे, सीहोर 11.00 बजे, शुजालपुर रात 12.25 बजे एवं मक्सी देर रात 1.25 बजे होते हुए रात्रि 2.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन स्लीपर, सामान्य श्रेणी एवं एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों के चालू करने के कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर इंदौर जोधपुर ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 23 फरवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर – जोधपुर एक्सप्रेस राई का बाग पैलेस रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा राई का बाग पैलेस - जोधपुर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
Published on:
22 Feb 2025 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
