
रतलाम. मध्यप्रदेश में बदले मौसम के हाल के कारण कई जगहों पर आंधी तूफान चलने की खबरें हैं। इसी बीच रतलाम से एक खबर सामने आई है जहां तेज हवा की आंधी में एक पवन चक्की ही उड़ गई। विशालकाय पवन चक्की तेज हवा के कारण एकाएक भरभरा गिर गई। गांव के पास लगी पवन चक्की के गिरने से इतनी तेज धमाका हुआ कि पूरा गांव दहशत में आ गया और कुछ ही देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिले ही निजी कंपनी के टेक्नीशियन मौके पर पहुंच चुके हैं जो पवन चक्की के गिरने के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं।
आंधी में उड़ी पवन चक्की
आंधी में पवन चक्की के गिरने की घटना रतलाम जिले की है जहां मऊ और बारी गांव के बीच बीती रात चली तेज हवा में बड़ी भारी विशालकाय चक्की धराशायी हो गई। पवन चक्की के बड़े-बड़े पंख उखड़कर बिखर गए। बताया जा रहा है कि निजी विंड एनर्जी कंपनियों की पवन चक्कियां यहां लगी हुई हैं। इनमें से एक पवन चक्की गिरी है। पवन चक्की के पार्ट्स अभी भी खेत व आसपास फैले हुए हैं। पवन चक्की कैसे गिरी अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
देखें वीडियो-
पवन चक्की के गिरने से हुआ बड़ा धमाका
ग्रामीणों का कहना है कि रात में अचानक एक बहुत तेज धमाके की आवाज आई थी। जिससे पूरा गांव सहम उठा, एकाएक हुए धमाके से दहशत में आए कुछ लोगों घरों से बाहर निकल आए। इसी दौरान पता चला कि खेत में लगी पवन चक्की गिर गई है जिसे देखने रात से ही लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। अभी भी खेत में ताश के पत्तों की तरह पवन चक्की के पार्ट्स बिखरे हुए हैं। राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
देखें वीडियो-
Published on:
16 May 2023 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
