
अचानक सड़क पर एक एक करके गिरने लगे बाइक सवार, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे दंग
रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर रोड पर अचानक एक के बाद एक कई बाइक सवार सड़क पर गिरने लगे। इस दौरान कई लोगों के साथ अनियंत्रण की स्थितियां हास्यास्पद रहीं, तो कई लोगों को चोटें भी आईं। एक के बाद एक होने वाली इन घटनाओं के चलते कुछ देर के लिए तो मौके पर अफरा तफरी मच गई। लेकिन, बाद में पता चला ये सब नगर निगम का कारनामा है राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है।
दरअसल, सड़क पर एक के बाद एक होने वाले हादसों का कारण नगर निगम द्वारा मार्ग पर डाली गई फिसलन भरी मिट्टी था। दरअसल, शहर में पानी आपूर्ति के लिए पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। पाइपलाइ डालने के लिए निगम द्वारा गड्ढे कर उसमें पाइप फिटिंग तो कर दी गई, लेकिन गड्ढा भरने के लिए उसपर खानापूर्ति करते हुए पीली चिकनी मिट्टी डलवा दी। ये मिट्टी राहगीरों के लिए उस समय मुसीबत बन गई, जब शहर में बारिश हुई। बारिश के कारण गड्ढों में भरी गई मिट्टी बेहकर सड़क पर आ गई जो मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई।
हादसे का शिकार हुए कई लोग, वीडियो में देखा गया
अचानक होने वाले इन हादसों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय लोगों ने मार्ग पर फिसलन वाले क्षेत्र के दोनों तरफ टेबल और बोर्ड लगाकर आड़ तो की ही। साथ ही, राहगीरों से सावधानी क साथ संबंधित क्षेत्र से वाहन गुजारने की अपील भी की। बावजूद इसके कई उन लोगों के साथ फिर भी हादसे हुए जो जल्दी बोर्ड पर लिके संदेश को नहीं पड़ सके।
स्तानीय लोगों ने नगर निगम को दी जानकारी
स्थानीय लोगों ने इलाके में होने वाली कुछ घटनाओं के वीडियो बी रिकॉर्ड किये, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, बारिश के कारण गीली सड़क पर चलने वाले राहगीक किस तरह मार्ग पर गिर रहे हैं। सड़क पर चिकनी मिट्टी होने से कई लोग फिसल कर चोटिल भी हुए। बाद में स्थानीय लोगों ने निगम को भी इसकी सूचना दी, जिसके बाद निगम की टीम मौके पर पहुंची और फायर लारी की मदद से सड़क पर फैली चिकनी मिट्टी को धोया, तब कहीं जाकर हादसे थम सके।
Published on:
13 Jul 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
