6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam: 33721 टन गेहूं खरीदा: 16.31 करोड़ का भुगतान

रतलाम। समर्थन मूल्य की खरीदा जिला स्तर स्थापित सरकारी केंद्रों पर हो रही है। अब तक 33721 टन किसानों से गेहूं सरकार ने खरीदा है और 16.31 करोड़ का भुगतान किया, लेकिन फिर भी मंडी की तुलना में अब भी सोसायटियों पर 25 प्रतिशत ही गेहूं पहुंच रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam Support Price Purchase news

यह बात अलग है कि सरकारी खरीदारी में 30 प्रतिशत चमक विहानी गेहूं खरीदने की स्वीकृति मिल गई है, क्योंकि भाव भी अच्छे मिल रहे हैं। बंद मंडी में सोमवार को लोकवन गेहूं 2396 से 4141 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गए, सामान्य भाव 2680 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे।

क्या कहते जिला अधिकारी


जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले बताया कि अब तक जिले के किसानों को गेहूं खरीदी के बाद 16.31 करोड़ का भुगतान हो चुका है, शेष बचे किसानों और राशि की जानकारी पोर्टल आंकड़े दिखाई नहीं दे रहा है। अब तक 65 केंद्रों पर 4417 किसानों से 33721 टन गेहूं की खरीदी हो चुकी है। गुरुवार को भी कई किसानों ने स्लॉट बुकिंग करवाई है, लेकिन बहुत कम है, फिर अगर जो किसान अपनी उपज लेकर केंद्रों पर पहुंच जाएंगे उनकी ट्रालियों तौल ली जाएगी।

मंडी में 250 ट्राली ओर पहुंची


महू-नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में सोमवार की शेष 200 किसानों की ट्राली का नीलाम बुधवार को सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक किया गया। इसके बाद शाम तक 250 से अधिक ट्राली मंडी प्रांगण में ओर पहुंच गई थी। मंडी प्रभारी सचिव राजेंद्रकुमार व्यास ने बताया कि 11 अप्रेल को ईद के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 अप्रेल को नीलामी होगी। फिर 13 को शनिवार और 14 को रविवार होने से मंडी में नीलामी बंद रहेगी।