28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Watch video : कलयुग को लेकर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती ने कही बड़ी बात

रतलाम। बरबड़ विधायक सभागृह में महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वती महाराज ने श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ के दूसरे दिन कलयुग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस युग में भी अच्छे लोग होते है, इस बात का साक्षात प्रमाण यह कथा है, जिसका आयोजन राजनीति, सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले विधायक चेतन्य काश्यप कथा करा रहे है। सबको अच्छे काम करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। मुख्य अतिथि बैरागी ने कहा कि यह भागवत सामान्य नहीं है।

Google source verification

गंगा दशहरा है और रतलाम में इसके माध्यम से ज्ञान की गंगा प्रवाहित हो रही है। इससे समाज सुदृढ़, चरित्रवान और निष्ठावान बनता है। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कथा में मंगलवार को विधायक काश्यप ने पौथी पूजन की। मुख्य अतिथि म.प्र. संस्कृत बोर्ड अध्यक्ष भरतदास बैरागी रहे। उन्होने महाराज का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। कथा के पूर्व विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों द्वारा स्वामी जी का स्वागत अभिनंदन के दौरान मोहनलाल भट्ट, गोविन्द काकानी, मनोहर पोरवाल, संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

कथाओं से मिलेंगे संस्कार
कहा कि भगवान का चिंतन ही बुरी परिस्थितियों से बचा सकता है, इसलिए सबको भगवान का चिंतन करना चाहिए। परिवार के साथ हम फिल्म देखने जाते है, तो कथा में भी परिवार के साथ जाना चाहिए। यदि बच्चों को संस्कारी बनना है तो उन्हे बचपन से ही कथा में लेकर जाए। हर बच्चे को धर्म की जानकारी होना चाहिए, क्योकि स्कूलों में शिक्षा दे सकते है लेकिन संस्कार कथाओं से मिलेंगे।

इन्होंने भी लिया कथा का लाभ
कथा की शुरुआत में श्री त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ ट्रस्ट मंडल के राजेंद्र लुणावत एवं ट्रस्टीगण, श्री मारवाड़ी सेन समाज के सूर्यप्रकाश तंवर, जगदीश वर्मा, संजय पंवार, विनोद तंवर, जयप्रकाश वर्मा, मनीष तंवर, कपिल सेन एवं समाजजन, मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अशोक सोनी एवं साथी, मेवाड़ा भांभी सूत्रकार समाज के जगदीश हरारिया एवं समाजजन, श्रीमाली ब्राहम्ण समाज के प्रकाश व्यास एवं समाजजन, श्री वाल्मीकि समाज के विजय खरे, कमल पटेल एवं साथीगण, श्री वैष्णव बैरागी समाज के संतोष बैरागी, सर्जुदास बैरागी, मुकेश बैरागी, शिवनारायण बैरागी, मनोहर बैरागी एवं समाजजन, श्री गोपाल गोशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद सुरेका एवं ट्रस्ट मंडल, आर्ट ऑफ लीविंग जिला प्रमुख भाग्यवानी, रविंद्र गहलोत एवं साथी, जनशक्ति संस्था राधावल्लभ खंडेलवाल एवं साथी, भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित एवं मंडल पदाधिकारीगण, बरबड़ हनुमान मंदिर ट्रस्ट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी व सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित विभिन्न संगठनों ने किया।