
#Ratlam बंद पड़े स्वीमिंग पूल में दोस्तों के साथ नहाने गए किशोर की डूबने से मौत
रतलाम. महू-रोड प्रतापनगर ब्रिज के पास स्थित कॉसमॉस होटल के खंडहर भवन में बंद पड़े स्वीमिंग पूल में डूबने से सूरजमल जैन नगर निवासी 17 साल के किशोर इरफान पिता एहमद शाह की मौत हो गई। छोटे भाई ने उसके डूबने की सूचना घर पर जाकर परिजनों को दी। उसे पानी से गोताखोरों की मदद से निकालकर जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इरफान अपने छोटे भाई रिजवान 10 और अन्य दोस्तों के साथ दोपहर करीब 12.30 बजे कॉसमॉस होटल के स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। बारिश की वजह से इसमें थोड़ा पानी संग्रहित हो गया। नहाने के दौरान इरफान पानी में ही डूब गया। छोटे भाई और दोस्तों को इसका पता चला तो छोटा भाई रिजवान घर पहुंचा और पिता को उसके डूबने की सूचना दी। पिता और अन्य लोग स्वीमिंग पूल पहुंचे और गोताखोरों की मदद से इरफान का शव निकाला।
पिता पेंटरी का काम करते
इरफान के पिता एहमद शाह पेंटरी का काम करते हैं। मंगलवार को वे सातरुंडा क्षेत्र में कहीं पेंटरी कर रहे थे और दोपहर में खाना खाने के लिए घर पर आए थे। इसी दौरान इरफान के डूबने की सूचना उन्हें मिली तो वे परिजनों और अन्य के साथ स्वीमिंग पूल पहुंचे और शव को जिला अस्पताल लेकर आए।
कई सालों से बंद है होटल व स्वीमिंग पूल
कॉसमॉस होटल एक समय में सबसे ज्यादा ख्यात रहा है। यहां जुआं खेलने वाले बड़े-बड़े लोगों के साथ ही बाहर के लोग भी जुटते थे। करीब 20 साल से यह होटल बंद है और मालिक भी यहां से बाहर शिफ्ट हो गए हैं। इस समय यह होटल पूरी तरह जर्जर और खंडहर हो चुका है और यहां कोई नहीं आता-जाता है।
Updated on:
05 Jul 2022 09:29 pm
Published on:
05 Jul 2022 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
