3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम में तनाव के बाद बिगड़े हालात, महिला SDOP, TI समेत कई पुलिसकर्मी घायल, 11 पर केस दर्ज

MP News : 2 युवकों की मौत के बाद लगातार क्षेत्र के हालात बिगड़ रहे हैं। रविवार को एक बार फिर बढ़े तनाव के दौरान हुए पथराव में एक महिला एसडीओपी, टीआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिसके बाद क्षेत्र के आदिवासी नेता समेत 11 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News :मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले बाजना में 2 युवकों की मौत के बाद हो रहे समझौते के दौरान रविवार को एक बार फिर तनाव के हालातों ने विवाद का रूप धारण कर लिया। इस दौरान एक महिला एसडीओपी, महिला टीआई सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई है। पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे गए। फिलहाल, क्षेत्र में अब भी हालात सामान्य नहीं है। आदिवासी नेता समेत 11 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, रतलाम जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बाजना निवासी बाइक सवार दो युवकों को एक तेज रफ्तार यात्री बस से टक्कर के बाद घटना स्थल पर मौत हो गई थी। खास बात ये थी इस घटना के बाद खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट कर हादसे पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता दी है।

यह भी पढ़ें- झोपड़ी में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे दादा के साथ दो मासूम पोतियां ज़िंदा जली, इलाके में सनसनी

सड़क पर शव रखकर चक्काजाम

हालांकि, हादसे के बाद बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस पर उदासीन रवैय्ये का आरोप लगाते हुए मृतकों के परिजन के साथ साथ स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने बाजना बस स्टैंड चौराहे पर बस संचालक की दुकान के सामने शव रखकर चक्काजाम कर आसपास के सभी रास्ते बंद कर दिए गए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने तो हाथों में डंडे लेकर बाजार के साथ साथ मुख्य इलाकों की दुकानें बंद करवा दीं।

समझौते की बात नहीं बनी, इसलिए बिगड़े हालात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों के परिजन आदिवासी आपसी समझौता करने को इच्छुक तो थे, लेकिन समझौते के लिए उन्होंने 50 लाख रूपए की डिमांड रख दी थी। लेकिन समझौते की रकम बहुत ज्यादा होने के कारण मामला सुलझ नहीं पाया।

यह भी पढ़ें- Annual Exam Time Table : स्कूलों का एनुअल एग्जाम टाइम टेबल जारी, यहां देखें कब किस क्लास में होंगे एग्जाम

आदिवासी नेता समेत 11 पर केस दर्ज

देर रात को एक बार फिर बवाल के हालात बने तो आदिवासियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। पथराव में एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी के साथ साथ 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने 11 के खिलाफ मामला दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों की माने तो घटना के बाद आक्रोश शांत को गया था, लेकिन इसे आदिवासी नेता विलेश खराड़ी ने एक वीडियो जारी कर उकसाया है। फिलहाल, सभी घायलों उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहांसभी की हालत खतरे से बाहर है।