
Collector SDM to Patwaris
रतलाम। जिले के राजस्व विभाग की कार्यशैली में सुधार लाने के लिए कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम द्वारा लगातार संबंधित अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक ली जा रही है और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसी के चलते शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फिर से बैठक आयोजित की गई।
इसमें कलेक्टर ने कहा कि जिले के बाजना क्षेत्र से शिकायत आ रही है कि कुछ पटवारियों द्वारा जानबूझकर किसी व्यक्ति विशेष की भूमि पर अन्य व्यक्तियों का कब्जा दस्तावेज में लिखा जा रहा है, इससे वहां लोगों में आपसी विवाद पैदा हो रहा है। इस प्रकार की गड़बड़ी अक्षम्य है। पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम सैलाना कामिनी ठाकुर को निर्देशित किया कि उन पटवारियों को चिन्हित किया जाए और एक सप्ताह में रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रेषित की जाए।
दो हेक्टेयर से अधिक रकबे का होगा सत्यापन
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी एचएस चौधरी ने गेहूं, चना, सरसों, मसूर के लिए 5 मार्च तक लगातार चलने वाले किसान पंजीयन कार्य की जानकारी दी गई। तहसीलदारों से कहा गया कि 2 हेक्टेयर से ज्यादा रकबे वाले किसानों का सत्यापन करना है। जिले में अब तक 18 हजार किसानों का पंजीयन हुआ है। कलेक्टर प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना में लंबित मामलों की भी समीक्षा की।
यह रहे मौजूद
कलेक्टर की इस बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, सिटी एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद, जिला आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी, तहसीलदार गोपाल सोनी, एसएलआर रमेश सिसोदिया, एम.एस. बारस्कर, तहसीलदार ग्रामीण अनीता चोकोटिया, नायब तहसीलदार मनोज चौहान आदि उपस्थित थे।
Published on:
27 Feb 2022 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
