27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षक से कहा, मैं औकात पर आ गया तो… आडियो वायरल

एक और कर्मचारी की पत्नी ने सीएम हेल्पलाइन पर कर रखी है प्राचार्य की शिकायत, कर्मचारियों को करते हैं मानसिक रूप से परेशान

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Aug 28, 2022

Video प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षक से कहा, मैं औकात पर आ गया तो... आडियो वायरल

Video प्रभारी प्राचार्य ने शिक्षक से कहा, मैं औकात पर आ गया तो... आडियो वायरल

रतलाम. शिक्षा के मंदिर में जहां संस्कार सिखाए जाते हैं वहां के शिक्षक और प्राचार्य यदि गंदी भाषा और गाली गलौच का उपयोग करे तो क्या कहा जाए। ऐेसा ही मामला पिपलौदा विकासखंड के बरखेड़ी हायर सेकंडरी का सामने आया है। प्रभारी प्राचार्य शिवनारायण चौधरी ने अपने अधिनस्थ कर्मचारी के साथ महज 50 रुपए के लेन-देन को लेकर मोबाइल फोन पर हुई चर्चा में गाली गलौच कर दी। इसका आडियो वायरल होने के बाद हडक़ंप मचा हुआ है। प्रभारी प्राचार्य अपने अधिनस्थ से फोन पर गंदी भाषा का उपयोग कर रहे हैं। इस मामले में प्रभारी प्राचार्य चौधरी ने कहा कि यह पुराना मामला है। उन्हें याद नहीं है।

महज 50 रुपए के लिए गंदी भाषा
स्कूल में सभी स्टाफ मिलकर चाय-नाश्ता आदि करते हैं। दुकानदार का एक माह में हिसाब करते हैं। सभी मिलाकर यह राशि दुकानदार को देते हैं। माध्यमिक शिक्षक नितिन दुबे के पास हिसाब था और इसमें 50 रुपए का हिसाब नहीं मिल रहा था। प्राचार्य ने उन्हें मोबाइल फोन पर इसका हिसाब देने और 50 रुपए देने की बात कही। चर्चा के दौरान ही उन्होंने बहुत गंदे शब्दों का उपयोग किया। इसका आडियो शिक्षक ने वायरल कर दिया।

एक अन्य ने भी की शिकायत
इसी स्कूल में पदस्थ प्रयोगशाला शिक्षक मिथिलेश बैरागी भी प्राचार्य से मानसिक रूप से परेशान हैं। महज डेढ़ साल पहले इस स्कूल में पदस्थ हुए बैरागी की पत्नी चंचल बैरागी ने सीएम हेल्पलाइन पर पति की प्रताडऩा की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जानकारी लगने के बाद विभाग ने जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जांच भी शुरू हो गई है। बैरागी ने शिकायत करने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पत्नी ने हालत देखी तो शिकायत की।

बहुत गंदे शब्दों का उपयोग
प्रभारी प्राचार्य शिवनारायण चौधरी ने मुझ से बहुत गंदे शब्दों का उपयोग किया। चार-पांच माह पहले उनका फोन आया था और महज 50 रुपए के लिए ही उन्होंने इस तरह की हरकत की। यह राशि सामूहिक रूप से चाय-नाश्ते के लिए एकत्रित करने की थी और इसका हिसाब था। बहुत प्रताडि़त होने के बाद अब मैं जनशिक्षक बनकर पिपलौदा आ गया हूं।
नितिन दुबे, माध्यमिक शिक्षक व जनशिक्षक पिपलौदा

मेरे खिलाफ साजिश
इन शिक्षकों ने मेरे खिलाफ साजिश रची है। जिस आडियो की बात की जा रही है वह पुराना है। वे अब क्यों सामने ला रहे हैं, उसी समय क्यों नहीं लाए। कब का है यह मुझे याद नहीं है। दूसरा जहां तक प्रयोगशाला शिक्षक की शिकायत की बात है तो इनकी गतिविधियां स्कूल में ठीक नहीं थी और न समय पर आते थे। इस पर अंकुश लगाया तो ये लोग शिकायतें करने लगे हैं। पूरा स्टॉफ इस बात को जानता है।
शिवनारायण चौधरी, प्र्रभारी प्राचार्य, हासे बरखेड़ी

मामले की जांच करवा रहे
मामला संज्ञान में आया है। प्रभारी प्राचार्य की अभद्र भाषा का आडियो आया है। यह बहुत ही निंदनीय और शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है। एक सीएम हेल्पलाइन शिकायत भी मिली है प्रताडऩा की। दोनों मामलों की जांच करवाई जा रही है।
केसी शर्मा, डीईओ, रतलाम।