20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देेखे वीडियो: जिले की मंडी में व्यवस्था गड़बड़ाई, अंदर-बाहर लग रहा हर दिन जाम

रतलाम। प्याज की बंपर आवक ने मंडी प्रशासन की व्यवस्थाएं गड़बड़ा दी है, पिछले नौ दिन में किसान 3 लाख 42 हजार कट्टे प्याज और 15091 क्विंटल लहसुन लेकर मंडी पहुंचे है। यह बात अलग है कि अनाज मंडी व्यापारियों की हड़ताल चल रही, अनाज आ नहीं रहे हैं इसके बावजूद प्याज-लहसुन ने जाम जैसी स्थिति निर्मित कर दी है। नीलामी के बाद महू-नीमच रोड से प्याज तुलवाने के लिए किसानों को सैलाना बस स्टैंड पहुंचना पड़ रहा है।

Google source verification

मंडी में जाम लगने के कारण प्याज की ट्राली सहित किसानों को घंटों मंडी में बाहर खड़े रहना पड़ रहा है। इस कारण पॉवर हाउस रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों के चक्के बार-बार जाम हो रहे हैं। अंदर उपज तोल और वाहन निकालने-लाने में किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मंडी व्यवस्था की बात करें तो मात्र यहां तीन सुरक्षाकर्मी है, जो नीलाम आदि कार्यों में लगे रहते हैं।

मंडी से लहसुन चोरी, प्याज के कट्टे फाड़़े
सैलाना बस स्टैंड स्थित लहसुन मंडी से व्यापारी के मंडी परिसर में खरीदी हुई लहसुन की चोर चोरी कर ले गए और प्याज के कट्टे फाड़ दिए। सुबह जब व्यापारियों की पता चला तो मंडी कार्यालय में सूचना दी। व्यापारी पंकज गार्लिक ने बताया कि मंडी परिसर में खरीदी हुई मेरी लहसुन से भरे हुए कट्टे पड़े थे। जिसे फाड़ कर रात में कोई अज्ञात चोर करीब 10 किलो लहसुन चोरी कर ले गए। मंडी अधिकारियों को सूचना दे दी है। मेरी लहसुन के अलावा व्यापारी हेमंत का कट्टा गायब हो गया। अभिनंदन फर्म के प्याज के कट्टे काट गए। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करना चाहिए, ताकि व्यापारियों का माल सुरक्षित रहे।

इनका कहना है
मंडी प्रभारी सचिव राजेंद्र व्यास ने बताया कि गुरुवार को 740 ट्राली नीलाम की गई। शाम तक सवा सात सौ मंडी किसान ट्राली लेकर पहुंच गए थे। सब्जी मंडी में चोरी की सूचना मिली है, व्यापारियों ने भारसाधक अधिकारी से चर्चा करने की बात कही है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा सके।

बड़ी खबरें

View All

रतलाम

मध्य प्रदेश न्यूज़