24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी करने घुसे चोर को लोगों ने घर में किया बंद, निकल नहीं सका तो अंदर ही सो गया, पुलिस ने उठाकर किया गिरफ्तार

इलाके के लोगों की सूझबूझ से टली चोरी, घर में चोरी करने घुसा था चोर, इसलिये बन गया चर्चा का विषय।

2 min read
Google source verification
news

चोरी करने घुसे चोर को लोगों ने घर में किया बंद, निकल नहीं सका तो अंदर ही सो गया, पुलिस ने उठाकर किया गिरफ्तार

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के थाना दीनदयाल नगर इलाके में आने वाले काटजू नगर में जहां एक तरफ इलाके के लोगों की सूझबूझ के चलते एक घर में होने जा रही चोरी की वारदात टल गई। वहीं, चोर के लिये ये घटना मजाकिया चर्चा का विषय भी बन गई।

पढ़ें ये खास खबर- श्मशान में चिता जलाने को जगह नहीं : सिर्फ 13 दिन में कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक जले 401 शव, रिकॉर्ड में सिर्फ 55

देखें खबर से संबंधित वीडियो...

सूझबूझ से टली वारदात

दरअसल, बुधवार की सुब तड़के 6 बजे काटजू नगर में रहने वाले महेश पंडित के घर में चोरी की नीयत से एक चोर जा घुसा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चोर जब महेश के घर में घुस रहा था, तो इस दौरान उसे नजदीक ही रहने वाले एक शख्स ने देख लिया और घर के लोगों को फोन पर सूचित कर दिया। घर वालों ने भी सूझबूझ दिखाते हुए चोर को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया।

पढ़ें ये खास खबर- मानवता को शर्मसार करता सिस्टम : अस्पताल से मुक्तिधाम की दूरी मात्र 2 कि.मी, 3 हजार वसूल रहे शव वाहन


पुलिस ने सोते में से उठाकर चोर से कहा- चलो ससुराल चलें

इसके बाद इलाके के लोगों की मदद से महेश पंडित ने चोर के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। इधर, कमरे में बंद होकर फंस जाने वाले चोर ने पहले तो कमरे से निकलने की तमाम कोशिशें की, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम होती देख वो कमरे में ही सो गया। दीनदयाल नगर थाना पुलिस जब महेश पंडित के घर के उस कमरे में पहुंची, जहां चोर बंद था, तो पहले पुलिसकर्मियों ने तो काफी सतर्कता बरतते हुए हाथ में डंडा और बचाव के सामान के साथ दरवाजा खोला, ताकि अंदर मौजूद चोर हड़बड़ाकर पुलिस पर हमला न कर दे। लेकिन, अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई। चोर चारों हाथ पैर फैलाकर आराम से कमरे में सो रहा था। हालांकि, पुलिस ने उसे सोते में से उठाकर गिरफ्तार किया।