
चोरी करने घुसे चोर को लोगों ने घर में किया बंद, निकल नहीं सका तो अंदर ही सो गया, पुलिस ने उठाकर किया गिरफ्तार
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के थाना दीनदयाल नगर इलाके में आने वाले काटजू नगर में जहां एक तरफ इलाके के लोगों की सूझबूझ के चलते एक घर में होने जा रही चोरी की वारदात टल गई। वहीं, चोर के लिये ये घटना मजाकिया चर्चा का विषय भी बन गई।
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
सूझबूझ से टली वारदात
दरअसल, बुधवार की सुब तड़के 6 बजे काटजू नगर में रहने वाले महेश पंडित के घर में चोरी की नीयत से एक चोर जा घुसा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चोर जब महेश के घर में घुस रहा था, तो इस दौरान उसे नजदीक ही रहने वाले एक शख्स ने देख लिया और घर के लोगों को फोन पर सूचित कर दिया। घर वालों ने भी सूझबूझ दिखाते हुए चोर को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस ने सोते में से उठाकर चोर से कहा- चलो ससुराल चलें
इसके बाद इलाके के लोगों की मदद से महेश पंडित ने चोर के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। इधर, कमरे में बंद होकर फंस जाने वाले चोर ने पहले तो कमरे से निकलने की तमाम कोशिशें की, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम होती देख वो कमरे में ही सो गया। दीनदयाल नगर थाना पुलिस जब महेश पंडित के घर के उस कमरे में पहुंची, जहां चोर बंद था, तो पहले पुलिसकर्मियों ने तो काफी सतर्कता बरतते हुए हाथ में डंडा और बचाव के सामान के साथ दरवाजा खोला, ताकि अंदर मौजूद चोर हड़बड़ाकर पुलिस पर हमला न कर दे। लेकिन, अंदर का नजारा देख पुलिस हैरान रह गई। चोर चारों हाथ पैर फैलाकर आराम से कमरे में सो रहा था। हालांकि, पुलिस ने उसे सोते में से उठाकर गिरफ्तार किया।
Published on:
14 Apr 2021 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
