23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे के हजारों कर्मचारियों को मिली नई सुविधा

अब एक क्लिक से सामने आएगी मरीज की बीमारी की कुंडली

2 min read
Google source verification
ratlam_railway.jpg

रतलाम. आमतौर पर जब एक मरीज किसी चिकित्सक के पास जाते है तो पूरी परेशानी के बारे में बताना होता है। अब रेल मंडल के चिकित्सालय में एक नई प्रणाली की शुरुआत बुधवार से हुई है। इसमे मरीज की बीमारी के बारे में पूरी जानकारी चिकित्सक को एक बटन क्लिक करते ही कुंडली की तरह सामने आ जाएगी।

रेलवे अस्पताल में मंगलवार से रेल मंडल के 15 हजार कर्मचारियों के लिए नई सुविधा की शुरुआत हो गई। अब तक मरीज जब अस्पताल जाते थे तो उनको चिकित्सक को अपनी बीमारी के बारे में विस्तार से बताना होता था, अब एचएमआईएस याने की हॉस्प्टिल मैनेजमेंट एंड इनफॉर्मेशन सिस्टम को शुरू कर दिया गया।

Must See: खुशखबरीः MP से छत्तीसगढ़ के बीच 28 सितंबर से चलेगी मेमू ट्रेन

मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता सहित अन्य रेल अधिकारियों ने मंडल के 15 हजार कर्मचारियों को सौगात दी। इस दौरान डीआरएम गुप्ता ने कहा कि एक चिकित्सक का करीब 10 से 20 मिनट का समय मरीज की बीमारी को समझने में लगता है। इस नई तकनीक से मरीज व चिकित्सक दोनों के समय में बचत होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इससे मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा, क्योंकि इससे उनका इलाज जल्दी शुरू होगा। इसमे मरीज का कार्ड बनते ही बीमारी से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सक के पास मरीज की जानकारी व बीमारी आदि के बारे में जानकारी कम्प्यूटर पर पहुंच जाएगी।

Must See: Weather alert: जाते जाते फिर आफत बरसाएगा मानसून

संपूर्ण प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत
इस प्रणाली में मरीजों के रजिस्ट्रेशन से लेकर दवाई मिलने तक संपूर्ण प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत कर दी गई है। डॉ अवधेश अवस्थी द्वारा मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता को पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। मरीजों का पुराना रिकॉर्ड भी प्रणाली में उपलब्ध रहेगा, इससे इलाज में काफी आसानी होगी। मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता को संपूर्ण मॉड्यूल की जानकारी रेलटेल के निखिल अग्निहोत्री द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया कि किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन से लेकर दवाई मिलने तक मरीज को विभिन्न चरणों में इस प्रणाली के द्वारा सेवाएं दी जा सकेगी। मंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य केंद्रो में सूचना प्रबंधन प्रणाली शुरू करने की जानकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी दी गई।

Must See: Happy Birthday Lata Mangeshkar: लता मंगेशकर से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

यह रहे उपस्थित
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक मालवीय, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवधेश अवस्थी, रेल मंडल इंजीनियर कोआर्डिनेशन अंकित गुप्ता, मुख्य मंडल संकेत अभियंता हेमंत महावर मंडल इंजीनियर कार्य आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।