23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण विस्फोट में कई घायल, गैस सिलेंडर फटने से मकान के परखच्चे उड़े

गंभीर घायल को जिला अस्पताल किया रेफर, सुबह-सुबह हुसैन टेकरी पर हुआ हादसा

less than 1 minute read
Google source verification
ratlam_blast.png

सुबह-सुबह हुसैन टेकरी पर हुआ हादसा

रतलाम। एमपी के रतलाम जिले में भीषण विस्फोट हुआ। यहां जावरा स्थित हुसैन टेकरी में सुबह-सुबह एक गैस सिलेंडर फटने से मकान के परखच्चे उड गए वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर घायल पवन धाकड़ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है वहीं घटना की जांच के लिए एफएसएल टीम जावरा पहुंच गई है।

सुबह करीब छ: बजे तेज धमाका हुआ तो हर कोई चौंक गया- हुसैन टेकरी शरीफ में अफसर बेग ने दुकान मकान किराये से दे रखा है और इसी में जावरा निवासी लखन पिता बालमुकंद धाकड़ मटका कुल्फी बनाकर बेचता है। सुबह करीब छ: बजे तेज धमाका हुआ तो हर कोई चौंक गया। पता चला कि अफसर बेग की दुकान मकान में गैस सिलेंडर फटा जिससे दुकान मकान क्षतिग्रस्त हुआ और काफी हद तक इस मकान के परखच्चे उड़ गए।

बताया जा रहा है कि इस धमाके के चलते यहा रह रहे लोग घायल हो गए। घायलों के नाम नबी शाह पिता जुम्मा शाह 72 वर्ष निवासी उदयपुर, इस्माइल पिता सलीम शाह तथा पवन पिता बालमुकंद धाकड़ निवासी छीपापुरा धाकड़ीपुरा जावरा है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने बताया कि यहां अफसर बेग की किराये की दुकान में जावरा निवासी लखन द्वारा मटका कुल्फी का कारोबार किया जा रहा था। आज सुबह गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिली जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना की गंभीरता से जांच के लिए रतलाम से एफएसएल टीम भी आई है वहीं पुलिस भी मामले की पूरी तहकीकात में जुटी है।