
Tirupati Balaji and sai baba connection
रतलाम। सांई प्राण प्रतिष्ष्ठा के अंतिम दिन आज सांई का भंडारा शास्त्रीनगर के दरबार में शुरू हो गया। हजारों श्रद्धालु प्रसादी लाभ ले रहे है। सेवादार सांई पुड़ी-सब्जी, नुगदी बोलते हुए भंडारे में सेवा दे रहे है। इसके पूर्व सुबह मंदिर में तिरुपति बालाजी के समान सांई का अभिषेक किया गया। जिस पद्धती से तिरुपति बालाजी का अभिषेक कराया जाता है, उसी तर्ज पर शास्त्री नगर सांई मंदिर पर बाबा का अभिषेक कराया गया।
सुबह 5 बजे शास्त्री नगर स्थित सांई के समाधि मंदिर शिर्डी के पुजारियों द्वारा मंत्रोचार कर बाबा का महाभिषेक किया गया। 151 किलो दूध, केसर चंदन, फलों के रस व पंचामृत से बाबा का अभिषेक हुआ। प्रात: 4 बजे मंदिर खुला साढ़े चार बजे काकड़ आरती और उसके बाद अभिषेक 7 बजे तक चला। । इसके बाद सुबह 10.30 बजे बाबा का श्रृंगार हुआ, जिसमें बाबा को जोधपुर से बनवाई गई, विशेष पोशाख धारण कराई जाएगी। 10.30 बजे भोग आरती के बाद 11 बजे साई का भंडारा प्रारंभ हुआ जो 3 बजे तक चलेगा । इसके बाद प्रसाद वितरण मंदिर पर होगा। बाबा की संध्या आरती सायं 7.30 बजे होगी।
500 सेवादार दे रहेे सेवा
सांई प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अन्तर्गत 7 मई को आयोजित भंडारे में 500 से अधिक सेवादार सेवा देंगे। पांच प्रकार की सांई प्रसादी के लिए आने वाले भक्तों के लिए कोई पानी, सब्जी, पुड़ी, लोंजी, चांवल तो कोई नुगदी लेकर सांई राम के आव्हान के साथ प्रसादी ग्रहण करने वाले भक्तों तक पहुंचता नजर आएगा। मंदिर से सांई प्रसादी के रूप में 21 हजार नुगदी पैकेट बनाए है।
ऐसे चला आयोजन
प्राण प्रतिष्ष्ठा महोत्सव आज दिनभर सांई शुरुआत में प्रात:काल सांई भक्तों द्वारा अभिषेक, इसके बाद हर दिन रात्रि में भजन संध्या, सांई मेला, दिल्ली-मुंबई के कलाकारों को अनूठी नृत्य और नाटक के माध्यम से प्रस्तुति के बाद भंडारे का आयोजन होगा।
Published on:
07 May 2019 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
