15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिनों में सोना 1300 रुपए, चांदी 3600 रुपए गिरावट

सोना 42 हजार, चांदी 45 हजार पहुंची, पांच दिनों में दूसरी बार आई बड़ी गिरावट

3 min read
Google source verification
Gold Coin Treasurese

Gold Coin Treasurese

रतलाम. नगर के सराफा बाजार में बीते पांच दिनों में दूसरी बार सोना-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इन दो दिनों में सोना 1350 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी में करीब 2500 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट का मुख्य कारण सट्टा कारोबारियों की मुनाफा वसूली व चीन में कोरोना वायरस के कारण हो रही परेशानी को बताया जा रहा है। शनिवार को रतलाम में सोना 42200 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 45300 के भाव पहुंच गई।

कमलनाथ सरकार ने बदला कन्यादान विवाह निकाह योजना का नियम

बीते पौने दो माह से सोना चांदी के भाव में लगातार बढ़ते हुए नई ऊंचाई को छू रहे रहे थे। दोनों मूल्यवान धातुओं के दाम में मंगलवार को ब्रेक लगने के बाद दो दिन स्थिर रहे। इसके बाद इसमें शुक्रवार सेंसेक्स में गिरावट का असर शनिवार को स्थानीय स्तर पर सोने-चांदी के भाव पर दिखाई दिया। शनिवार को सोना 700 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 1300 रुपए प्रतिकिलो की गिरावट आई । मंगलवार को सोना 650 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी एक हजार रुपए प्रति किलो तक लुढ़का था।

रतलाम में 8 हजार खातेदार गायब, 7 करोड़ रुपए का नहीं मिल रहा हिसाब

न्यूयार्क के बाजार में आई गिरावट का असर
दोनों मूल्यवान धातुओं के भाव में गिरावट के आसार सोमवार शाम को न्यूयार्क के बाजार खुलते ही लगने लगे थेे। क्योंकि न्यूयार्क में सोना व चांदी के भाव नीचे में खुले थे। इसका असर मंगलवार को स्थानीय बाजार में देखने को मिला। इसके बाद सेसेक्स में गिरावट के साथ दोनों धातुओं में गिरावट आई।
- गोपाल सोनी, ज्वेलरी निर्माता एवं विक्रेता।

पंचांग को लेकर मतभेद, इस दिन मनाई जाएगी रंगपंचमी, शीतला सप्तमी व दशामाता पूजन

मुनाफा वसूली का प्रभाव
बाजार में शनिवार को आई गिरावट का मुख्य कारण सट्टा कारोबारियों की मुनाफा वसूली व कोरोना वायरस के प्रभाव है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में सोना-चांदी के भाव में और गिरावट आएगी।
- विशाल डांगी, उपाध्यक्ष, सराफा एसोसिएशन रतलाम।

खुश खबर, अब ट्रेन में नहीं होगा कोई अपराध, ले लिया यह बड़ा निर्णय

IMAGE CREDIT: Patrika

सोना-चांदी के भाव एक नजर में
वार - सोना - चांदी
सोमवार - 43500 - 48900
मंगलवार- 42850 - 47850
बुधवार- 42800 - 47800
गुरुवार 42800 - 47800
शुक्रवार 42750 - 46900
शनिवार 42200 - 45300

रेलवे ने बदल दिए नियम, अब यह हो गया शुरू

मार्च 2020 में 11 दिन बंद रहेंगे सरकारी बैंक

HOLI 2020 सुविधाओं से भर जाएगी आपकी झोली, किए जो यह काम

VIDEO बेटा पढऩे नहीं गया तो नाराज मां ने भेजा जंगल में, बाद में मिला शव

बीमार को ठीक करने वाला अस्पताल हो गया बीमार