13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Acharyashri Vijay Kulbodi Surishwar Maharaj- आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज ने बताया भौतिक जीवन में क्या जरूरी है

रतलाम। मुमुक्षु निखिल कुमार के दीक्षा अवसर पर मोहन टॉकीज में आचार्यश्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर महाराज की निश्रा में 1 से 4 दिसंबर तक चार दिवसीय प्रवचन श्रेणी "शरण मेरा रजोहरण" विषय पर होगी। प्रवचन मोहन टॉकीज में सुबह 9.15 से 10.15 बजे तक होंगे। श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्री संघ, गुजराती उपाश्रय श्री ऋषभदेव केशरीमल जैन श्वेतांबर पेढ़ी ने धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में धर्मलाभ लेने को आग्रह किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

ratlam news

आचार्यश्री ने गुरुवार को तेजा नगर जैन मंदिर के पास ***** चाह, राह बना देती है ***** विषय पर आयोजित एक दिवसीय विशेष प्रवचन में कहा कि भौतिक जीवन में जिस प्रकार से आहार जरूरी है, ठीक उसी तरह से आध्यात्मिक जीवन में प्रवचन जरुरी है। हमारी भूमिका भगवान से जुड़ने की होना चाहिए। यदि मन में प्रभु से मिलने की चाह होगी, तो राह अपने आप बन जाएगी।

स्वीकार करने वाले कम


आचार्यश्री ने कहा कि आज के दौर में होठ का उपयोग ज्यादा होता है और कान का कम, यही बात हर घर में विवाद का कारण बन रही है। गुरु की बात शिष्य, पति की बात पत्नी और सास की बात बहू सुनने को तैयार नहीं है। सुनने वाले तो हजारों है, लेकिन स्वीकार करने वाले कम है, जो सुन सकता है, वह अपने आप को संभाल सकता है।

प्रभु अपने लगने से काम बनेगा

आचार्य श्री ने कहा कि संबंध कभी तेल और पानी जैसे नहीं, दूध और पानी जैसी भूमिका के होना चाहिए। प्रभु से हमारा संबंध आत्मीयता का होना चाहिए। प्रभु सिर्फ अच्छे लगने से नहीं, अपने लगने से काम बनेगा। आचार्यश्री की निश्रा में हुए विशेष प्रवचन में लाभार्थी मोहनबाई सोभागमल तलेरा परिवार रहा। प्रवचन के दौरान बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं के उपस्थित रहे।