16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : 110 की स्पीड पर थी ट्रेन, वो सिसकती रही, मनचले करते रहे गंदा काम

आरपीएफ-रेलमंत्री को ट्वीट, नहीं मिली मददछेड़छाड़, 4 घंटे तक इंतजार, लड़की ने किया ट्वीट-यात्रा पूरी, अब मदद की जरूरत नहीं

2 min read
Google source verification
58 ट्रेनों में बढ़े 130 कोच

58 ट्रेनों में बढ़े 130 कोच

रतलाम. ट्वीट से मदद का दावा करने वाली भारतीय रेलवे की रतलाम रेल मंडल की इंदौर-बिलासपुर यात्री ट्रेन में एक मां-बेटी के साथ चार घंटे की यात्रा में छेड़छाड़ होती रही, रेलमंत्री से लेकर आरपीएफ तक को ट्वीट किया गया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। यात्रा पूरी होने के बाद तक मदद नहीं मिलने पर यात्री ने लिख दिया कि यात्रा पूरी हो गई है, अब मदद की जरूरत नहीं है।

पुलिस से सेटिंग, होटल वालों से जुगाड़, जहां चाहो वहां मिलेगी लड़की, स्टिंग ऑपरेशन

ट्रेन नंबर 18233 नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर से बिलासपुर के लिए प्रतिदिन चलती है। इस ट्रेन में पीएनआर नंबर 87611844698 के टिकट पर इंदौर से शाजापुर की यात्रा कर रही मां-बेटी को बगैर टिकट लिए यात्रा कर रहे कुछ शरारती लड़के परेशान कर रहे थे। यात्री ने रेलमंत्री, आईआरसीटीसी, रेलमदद, आरपीएफ सभी को ट्वीट किए। हर बार मदद का भरोसा तो किया गया, लेकिन मदद नहीं दी गई।

#MP में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बदला परीक्षा समय

जबरन टच कर रहे थे

यात्री के किए ट्वीट के अनुसार बगैर टिकट लिए यात्री न सिर्फ यात्रा कर रहे बल्कि जबरन टच कर रहे है। गंभीर ट्वीट के बाद भी रतलाम आरपीएफ कोई मदद नहीं कर पाई।

#Ratlam जानलेवा लापरवाही: तीन साल में 1 हजार हादसे, 150 की जान गई

जानकारी नहीं, जांच करेंगे

इस मामले की जानकारी नहीं है, आमतौर पर ट्वीट पर तुरंत मदद की जाती है, ऐसा क्यों हुआ जानकारी ली जाएगी।

- श्रीकुमार कुरूप, अतिरिक्त मंडल सुरक्षा आयुक्त, रतलाम रेल मंडल

‘पुस्तकों का अध्ययन जरूरी, ये जेब में रखे बगीचे के समान है’