
माता वैष्णोदेवी के दरबार के लिए ट्रेन चलेगी
रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के बीच ट्रेन नम्बर 02919/02920 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 9 नवम्बर से अगले आदेश तक चलेगी।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा ट्रेन नम्बर 02919/02920 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा डॉ अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।
इस तरह चलेगी ट्रेन
ट्रेन नम्बर 02919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 9 नवम्बर से अगले आदेश तक डॉ अम्बेडकर नगर से प्रति सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 11.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (12.15/12.25), देवास(1.4/1.6), उज्जैन(1.45/2.5), मक्सी(2.40/2.41), बेरछा(2.55/2.57), अकोदिया(3.21/3.22), शुजालपुर(3.34/3.36), कालापीपल(3.49/3.50) एवं सीहोर(4.14/4.15) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन शाम 6.30 बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नम्बर 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन 11 नवम्बर से अगले आदेश तक श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से प्रति बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सुबह 6.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर(8.28/8.29 गाड़ी चलने के दूसरे दिन), कालापीपल (8.55/8.56), शुजालपुर (9.08/9.10), अकोदिया (9.23/9.24), बेरछा (9.50/9.52), मक्सी (10.09/10.10), उज्जैन (11/11.20), देवास(11.56/11.58) एवं इंदौर(12.40/12.50) होते हुए गाड़ी चलने के दूसरे दिन दिन में 1.15 बजे डॉ अम्बेडकर नगर स्टेशन पहुँचेगी।
यहां होगा ट्रेन का ठहराव
इस ट्रेन के दोनों दिशाओं में इंदौर जं, देवास, उजजैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल,विदिशा, गंजबसौदा, बीना जं., ललितपुर, बबिना, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा जं, कोसी कलान, पलवल, बल्लभगढ़, फरिदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, सरहिंद, खन्ना, लुधिआना, जालंधर, दसुया, मुकेरियन, पठानकोट, कठुआ, जम्मुतवी, रामननगर, ऊधमपुर एवं चकरावाला स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन नम्बर 02919 में टिकटों की बुकिंग 2 नवम्बर से शुरू होगी।
Published on:
01 Nov 2020 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
