1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उफ, 13 करोड़ में मिलेगा एक एमएलडी पानी

- गुणावद बांध से पानी की डीपीआर पर आज निगम करेगा चर्चा - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जल निगम के पास कार्ययोजना

less than 1 minute read
Google source verification

image

vikram ahirwar

Jun 25, 2016

ratlam

ratlam


रतलाम।पेयजल की किल्लत झेल रहे शहर के लिए बारिश के बाद राहत की पहल हो सकती है। नगर निगम शुक्रवार को गुणावद बांध से शहर को मिलने वाले दो एमएलडी पानी पर चर्चा करेगा। करीब 26 करोड़ की लागत से गुणावद बांध की योजना तैयार की गई है।
शहर को पूर्व में एक एमएलडी पानी उपलब्ध कराने वाली गुणावद बांध परियोजना की डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट शुक्रवार को जलप्रदाय समिति के समक्ष रखी जाएगी। बुधवार को महापौर डॉ. सुनीता यार्दे एवं आयुक्त सोमनाथ झारिया ने गुणावद बांध क्षेत्र का दौरा कर पानी संग्रहण क्षमता व कार्ययोजना को लेकर चर्चा की थी। अब निगम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जल निगम को हस्तांतरित इस कार्ययोजना पर चर्चा करेगा। जल निगम ने करीब 26 करोड़ 33 लाख की लागत से गुणावद बांध योजना तैयार की है। इससे शहर को करीब 2 एमएलडी पानी मिलना दर्शाया गया है। वहीं, 2 एमएलडी पानी गुणावद गांव एवं करीब एक एमएलडी पानी अन्य 10 गांव व एक कंपनी को मिलेगा।
फूटी लाइन को ठीक करने में छूट रहे पसीने
शहर में 103 किमी नई पाइप लाइन डालने वाली कंपनी नगर निगम के नोटिस का जवाब तीन दिन की तय अवधि में नहीं दे पाई है। निगम ने कंपनी को नोटिस जारी पाइप लाइन सुधार में खर्च हो रही राशि शेष राशि में से काटने की बात दर्शाई थी। इस पर कंपनी का पक्ष जाना गया था, लेकिन कंपनी एचएम ने अब तक जवाब नहीं दिया है। अब इस पर भी निगम आयुक्त व जलप्रदाय समिति के बीच कार्रवाई तय की जाना है।