15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखें Video : ओले गिरे बेमौसम बारिश से संकट में किसान

रतलाम। शुक्रवार को फिर बादल किसानों के लिए मुसिबत बनकर बरस गए। देर रात से शुरू हुई बारिश के दौर सुबह तक चला तो दोपहर में अंचल में गार और बारिश ने किसानों को फसल बर्बाद कर दी। कृषि उपज मंडी में भी किसान अपनी उपज को लेकर परेशान नजर आया। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी अच्छी बारिश हुई।

Google source verification

महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में जोरदार बारिश के दौरान किसानों के साथ ही व्यापारी परेशान हो गए। जहां किसान अपनी उपज गेहूं बचाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर शेडो की ओर भाग रहे थे। कृषि उपज मंडी में अभी 500 से 600 सौ ट्रालियां किसानों की नीलाम होना शेष रह गई, जो मंडी के खुले परिसर में खड़ी हुई है।

शहर से अंचल तक तरबतर
बे मौसम बारिश ने चहुंओर तरबतर कर दिया। गरज चमक के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश ने आमजन पर असर डाला तो किसानों को लिए मुसिबत खड़ी कर दी। किसानों को अधिकांश फसल अभी खेतों में खड़ी हुई है। आसमान पर मंडराते बादल, दो दिन से बरस रहे हैं।

सड़कों से बह निकला पानी
शुक्रवार दोपहर हुई तेज बारिश के कारण नालियों से पानी उफनकर सड़कों पर बह निकला। मौसम विभाग ने वैसे 16, 17, 18 मार्च को गरज चमक के साथ बारिश के लिए संभावना व्यक्त की थी। रतलाम की बात करें तो सुबह से तेज बारिश और आसमान पर काले बादल मंडरा रहे हैं।