महू नीमच रोड स्थित कृषि उपज मंडी में जोरदार बारिश के दौरान किसानों के साथ ही व्यापारी परेशान हो गए। जहां किसान अपनी उपज गेहूं बचाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली लेकर शेडो की ओर भाग रहे थे। कृषि उपज मंडी में अभी 500 से 600 सौ ट्रालियां किसानों की नीलाम होना शेष रह गई, जो मंडी के खुले परिसर में खड़ी हुई है।
शहर से अंचल तक तरबतर
बे मौसम बारिश ने चहुंओर तरबतर कर दिया। गरज चमक के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश ने आमजन पर असर डाला तो किसानों को लिए मुसिबत खड़ी कर दी। किसानों को अधिकांश फसल अभी खेतों में खड़ी हुई है। आसमान पर मंडराते बादल, दो दिन से बरस रहे हैं।
सड़कों से बह निकला पानी
शुक्रवार दोपहर हुई तेज बारिश के कारण नालियों से पानी उफनकर सड़कों पर बह निकला। मौसम विभाग ने वैसे 16, 17, 18 मार्च को गरज चमक के साथ बारिश के लिए संभावना व्यक्त की थी। रतलाम की बात करें तो सुबह से तेज बारिश और आसमान पर काले बादल मंडरा रहे हैं।