26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूरिया की मारामारी…रबी सीजन शुरू, लगी किसानों की कतार

रतलाम। रबी सीजन की शुरुआत होते ही जिले में यूरिया के लिए किसानों की कतारें वितरण केंद्रों पर देखी जाने लगी है। एक तरफ लगातार बारिश ने किसानों को कयूरिया की मारामारी...रबी सीजन शुरू, लगी किसानों की कतार मर तोड़ दी है, दूसरी तरफ यूरिया के लिए मारामारी शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Patrika

Urea clash... Farmers' queue started in Rabi season

थम्ब मशीन खराब

खाद वितरण के साथ थम्ब मशीने भी धोखा देने लगी है, इस कारण बिरियाखेड़ी केंद्र पर किसानों को खाद वितरण नहीं हो पा रहा है। कृषि उपज मंडी, दिलीपनगर वितरण केंद्र पर किसानों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगना शुरू हो गई। मंगलवार दोपहर बिरियाखेड़ी खाद वितरण केंद्र से कर्मचारी गुप्ता कृषि उप संचालक कार्यालय पहुंचे। जिन्होंने बताया कि पिछले थम्ब मशीन खराब है, इस कारण यूरिया वितरण नहीं कर पा रहे हैं। शीघ्र सुधरवाने के लिए आवेदन भी दिया।

क्या कहते किसान


कृषक राजेश पुरोहित ने बताया कि एक तरफ बारिश और अब यूरिया के लिए के कारण परेशान हो रहे हैं। दिलीप नगर वितरण केंद्र पर 104 किसानों को टोकन दिए गए, जबकि यहां कतार में 500 लगे हुए थे। प्रति किसान पांच बीघा पर दो बोरी यूरिया दी जा रही है, वहीं एक नैनो यूरिया की बॉटल दी जा रही है। जिससे किसानों पर अतिरिक्त भार बढ़ेगा। यहां तक की कई किसानों को तो उसका प्रयोग करना भी नहीं आता और ना ही कोई कर्मचारी उसे समझा रहा है।

5264 मेट्रिक टन खाद उपलब्ध

5 हजार मेट्रिक टन यूरिया की मांग की है गई है, वर्तमान में 5264 मेट्रिक टन उपलब्ध यूरिया बंट रहा है। खाद की कोई किल्लत नहीं है, पर्याप्त व्यवस्था है। मशीन दिलीप नगर चल रही है। बिरियाखेड़ी मशीन खराब है, भोपाल बात हो गई है वह भी शीघ्र सुधार दी जाएगी। लगातार रेक आ रही है।
विजय चौरसिया, उप संचालक कृषि, रतलाम