30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वक्री शनि बनाएगे भाजपा की कुंडली में, बनेगा ये जबरदस्त योग, 2019 में मिलेगी …. यहां पढे़ पूरी खबर

वक्री शनि बनाएगे भाजपा की कुंडली में ये जबरदस्त योग, 2019 में मिलेगी .... यहां पढे़ पूरी खबर

2 min read
Google source verification
vakri shani effects

vakri shani effects in bjp kundali

रतलाम। इस माह न्याय के देवता शनि वक्रिय होने वाले है। ज्योतिष में आचार्य वराह मिहिर ने लिखा है कि जब-जब शनि वक्रिय होता है, तब-तब आमजन सत्ता के साथ हो जाती है। एेसे में लंबे समय से विभिन्न विषय पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व भाजपा से जो नाराजी आमजन की चल रही हें, वह जल्दी ही खत्म होने वाली है। इसकी वजह आकाशगंगा में शनि का वक्रिय होना रहेगा। ये बात ज्योतिषी एनके आनंद ने कही। वे भक्तों को वक्रिय शनि व आमजन पर इसका प्रभाव विषय पर बोल रहे थे।

ज्योतिषी आनंद ने कहा कि शनि गोचर और शनि साढ़ेसाती महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटनाक्रम हैं। वैदिक ज्योतिष में शनि को गर्मदल का ग्रह माना गया है, लेकिन स्वभाविक रूप से शनि न्यायप्रिय और दंडाधिकारी हैं। इसलिए उन्हें कलयुग का न्यायाधीश कहते हैं। शनि का कार्य प्रकृति में संतुलन पैदा करना है, इसलिए समस्त मानव जाति पर शनि का गहरा प्रभाव होता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि कर्म और सेवा का कारक होता है, यानि इसका सीधा संबंध आपकी नौकरी और व्यवसाय से होता है। इसी वजह से शनि की चाल का असर आपकी नौकरी व व्यवसाय में सफलता और उतार-चढ़ाव को दर्शाता है। इसके प्रभाव से ही मनुष्य के जीवन में बड़े बदलाव होते हैं। ये परिवर्तन सकारात्मक और नकारात्मक दोनों हो सकते हैं। इसका फल आपकी राशि और कुंडली में शनि की चाल और स्थिति से तय होता है।

इस समय होगा शनि वक्रिय

शनि साल 2018 में धनु राशि में स्थित हैं। यह पूरे वर्ष इसी राशि में उपस्थित रहेगा। हालांकि 18 अप्रैल 2018 (बुधवार) को प्रात: 7.10 बजे शनि धनु राशि में ही वक्री होगा और 06 सितंबर 2018 (गुरुवार) को शाम 05.02 बजे इसी राशि में ही मार्गी होगा। शनि वक्री की अवधि कुल 142 दिनों की रहेगी। एेसे में ये 142 दिन शनि के वक्रिय होने से भाजपा व केंद्र सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। क्योकि इन 142 दिनों में केंद्र सरकार के पक्ष में या ये कह ले कि भाजपा के पक्ष में कोर्ट का कोई एेसा निर्णय आएगा, जिससे देश व समाज एक हो जाएगा। इस समय जो जातिगत विवाद चल रहे है, वे अचानक से कोर्ट के इस निर्णय से बंद हो जाएंगे। इसके अलावा आतंकवाद पर ये सराकार बड़ी निर्णयवाली जीत हासिंल करेगी। इससे भी भाजपा को ज्योतिष के आधाार पर 2019 में लाभ होगा।

Story Loader