18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Ratlam विहिप व बजरंग दल ने फूंका भाजपा नेता का पुतला

दीनदयालनगर में गायों के लिए बनाए गए क्वारटिन सेंटर में गायें रखने का किया था मंडल अध्यक्ष ने विरोध

2 min read
Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Oct 02, 2022

#Ratlam विहिप व बजरंग दल ने फूंका भाजपा नेता का पुतला

#Ratlam विहिप व बजरंग दल ने फूंका भाजपा नेता का पुतला

रतलाम. एक तरफ हिंदू संगठन गाय को लेकर काफी संवेदनशील और गाय की रक्षा के लिए गौरक्षा विभाग बना रखे हैं। इनसे जुड़े पदाधिकारी भाजपा को ही सपोर्ट करते हैं लेकिन भाजपा के ही एक मंडल अध्यक्ष के कथित बयान और विरोध को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी मैदान में उतर आए। उन्होंने भाजपा के मंडल अध्यक्ष का पुतला फूंककर अपना विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की।

लंपी वायरस पीडि़त गायें
दीनदयालनगर में डॉ. राधाकृष्णन स्कूल के पीछे बनाए गए गायों के क्वारंटिन सेंटर का भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा किए गए विरोध को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को मंडल अध्यक्ष का पुतला फूंका। क्वारंटिन सेंटर में लंपी वायरस से पीडि़त गायों को रखा जा रहा है जिसका मंडल अध्यक्ष ने विरोध किया था।

नयागांव टैंकर रोड पर एक क्वारंटिन सेंटर

लंपी वायरस पीडि़त गायों के लिए नयागांव टैंकर रोड पर एक क्वारंटिन सेंटर पहले से चल रहा है जिसमें समाजसेवी पीडि़त गायों की सेवा कर रहे हैं। एक और क्वारंटिन सेंटर दीनदयालनगर में डॉ. राधाकृष्णन स्कूल के पास खुली जमीन पर बनाकर इसमें लंपी वायरस पीडि़त गायों को रखा गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी की आपत्ति यह है कि उनसे पूछे बगैर ही यहां सेंटर क्यों बनाया गया। इसमें रखी जाने वाली गायों की वजह से आसपास के लोगों पर इस वायरस का प्रभाव पड़ेगा।

विहिप-बजरंग दल
रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग विरोध जताया है। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र वर्मा, जिला मंत्री राहुल सोनी, जिला संयोजक मुकेश व्यास, विहिप गोरक्षा प्रमुख मनोज पवार, बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख योगेश चौहान, बजरंग दल सह गौरक्षा प्रमुख डिंपल आदि ने बताया कि आम जनता को इससे कोई आपत्ति नहीं है और वे गायों को रखने में सहयोग कर रहे हैं लेकिन भाजपा मंडल अध्यक्ष का विरोध करना गलत है। जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख पृथ्वी रंगशाही ने बताया कि इसी बात पर रविवार को दीनदयालनगर चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष का पुतला फूंका गया।

मैंने कोई विरोध नहीं किया
मैंने गायों को रखने का कोई विरोध नहीं किया। निगम कमिश्नर को बताया था कि खुले में रखने की बजाय शेल्टर वाली जगह पर रखें जिससे गायें परेशान नहीं हो।
कृष्णा सोनी, भाजपा दीनदयाल मंडल अध्यक्ष