रतलाम. वाहन चालकों की हड़ताल का असर दिनभर दिखाई नहीं दिया लेकिन शाम होते-होते इसका बड़ा असर उस समय दिखाई दिया जब लोगों में यह बात फैल गई कि पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल के टैंकर नहीं पहुंच रहे हैं। किसी भी समय ईंधन खत्म हो सकता है। इसके बाद तो हालात ये हो गए कि जिसे जरुरत थी वह और जिसे जरुरत नहीं थी वह भी वाहन उठाया और चल पड़ा पेट्रोल पंप की तरफ। देखते ही देखते पेट्रोल पंपों पर वाहनों का जमावड़ा लग गया। 25, 50, 100 और कहीं-कहीं 200-200 वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।
देर रात कई पंपों पर रहे हालात
वाहनों की इतनी संख्या में पेट्रोल पंपों पर ईंधन भरवाने पहुंचने और फुट टैंक करवाने का असर कुछ पेट्रोल पंपों पर देर रात तक ईंधन भरवाने वालों की भीड़ जमा रही। प्रशासन को इस बात की खबर काफी देर बाद लगी। रात में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने वीडियो जारी करके आवश्यक सेवाओं को रोकने वाल लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि किसी को भी अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन वैधानिक तरीके से। कोई भी किसी को रोकता है तो कार्रवाई की जाएगी।