15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO मंदसौंर में हिंदू नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए तीन युवकों ने मारी गोली

मंदसौर में हिंदू नेता व कैबल संचालक की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी है। ये घटनाक्रम तब हुआ जब हिंदूवादी नेता बिल भरने आए हुए थे। घटना की सूचना के बाद चप्पे - चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
VIDEO Hindu leader shot dead in Mandsaur

VIDEO Hindu leader shot dead in Mandsaur

मंदसौर। मंदसौर में हिंदू नेता व कैबल संचालक की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी है। ये घटनाक्रम तब हुआ जब हिंदूवादी नेता बिल भरने आए हुए थे। घटना की सूचना के बाद चप्पे - चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। हिंदूवादी नेता को तीन गोली मारी गई है।


शुरुआती सूचना के अनुसार अभिनंदन कॉलोनी में कैबल चलाने वाले युवराज सिंह की हत्या हो गई है। प्रत्यक्षदर्शिशें के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने उनको तीन गोलियां मारी है। युवराज इस समय विश्व हिंदू परिषद में विभाग सहमंत्री के पद पर काम कर रहे थे। ये गोलियां क्यों चली व हत्या क्यों हुई इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

अस्पताल में भारी भीड़
इन सब के बीच युवराज ङ्क्षसह को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल में भारी भीड़ हो गई है। पुलिस से लेकर जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए है। जिले की सीमा को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। हत्यारों की तलाश का काम शुरू हो गया है। जिला अस्पताल में आरएसएस से लेकर अन्य समर्थक पहुंच रहे है।

मंदसौर UPDAYE
- गांधी चौराहा पर शव रोककर कार्रवाई और एसपी की बुलाने की मांग को लेकर मांग की गई
- सीएसपी नरेंद्र सोलंकी द्वारा समझाया एसपी पहुचे
- उसके बाद शव को पीएम के लिए माने ओर ले गए
- साथ में एसपी पहुंचे पीएम रूम