1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

देखे Video : हत्याकांड के आरोपियों पर इनाम घोषित, संपत्ति की भी जांच होगी

पूर्व में गिरफ्तार सातों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, सभी को जेल भेज दिया गया

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 28, 2024

रतलाम. नामली के दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपियों में से चार मुख्य साजिशकर्ता पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। दूसरी तरफ पूर्व मेंगिरफ्तार सातों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।

इन पर घोषित किया इनाम
एसपी लोढ़ा ने फरार 14 आरोपियों में से मुख्य आरोपियों नेगड़दा का कान्हा जाट, जड़वासा कला का राजाराम चौधरी, नामली निवासी ध्रुव जाट और मिड टाउन रतलाम का सौरभ मराठा पर यह इनाम घोषित किया है। ये आरोपी वारदात के दिन से ही फरार चल रहे हैं। इनके साथ ही कुछ अन्य मुख्य साजिशकर्ता रहे हैं जो पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।

इन्हें भेजा जेल
सूर्यपालसिंह पिता मदनसिंह पडियार (29) निवासी बडोदिया, राहुल पिता शंकरलाल जाट (30) निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हाल मुकाम कस्तूरबा नगर, बबलू पिता अमृतलाल गुर्जर (31) निवासी बिबडोद, शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता रमेश डिंडोर (28) निवासी पिपली चौक नामली, अंकित पिता मुकेश कुमावत (28) निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली, योगेश पिता भंवर लाल राठौर (23) निवासी होली चौक नामली, अभिषेक पिता रणछोड जाट (20) निवासी धमोत्तर हैं।

जड़वासा में मकानों की नपती शुरू
सूत्रों के अनुसार नामली हत्याकांड में शामिल जड़वासा के आरोपियों की संपत्ति की नपती भी गुरुवार को ग्राम पंचायत के माध्यम से जिला और पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी है। इन संपत्तियों में वैध और अवैध दोनों तरह की जांच करके नपती की जा रही है।

संपत्ति की जांच होगी
आरोपियों की संपत्ति की जांच करके कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। सभी की वैध और अवैध संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है। इनके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
राहुल कुमार लोढ़ा, एसपी, रतलाम