रतलाम. जिला शहर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन प्रभारी अमिताभ मंडलोई की उपस्थिति में हुई। बैठक में विधानसभा चुनाव के पूर्व महत्वपूर्ण मंडलम एवं सेक्टर पुनर्गठन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह अलोकतांत्रित है।
पैदल निकाला मार्च
बैठक के बाद कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च के रूप में सारे पदाधिकारी और कार्यकर्ता महू रोड फव्वारे पर पहुंचे। यहां राहुल गांधी के समर्थन में हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नासिर कुरैशी, फखरुद्दीन मंसूरी, निलोफर खान, कविता महावर, सलीम बागवान, हितेश पैमाल, अमर सिंह शेखावत, जगदीश अकोदिया, चंद्र प्रकाश पुरोहित, फय्याज मंसूरी, शैलेंद्र सिंह अठाना, रामचंद्र धाकड़ सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन संगठन मंत्री मांगीलाल जैन ने किया व आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ने माना।