22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

Video story : एनएमसी की टीम पहुंची मेडिकल कालेज, रिन्युअल व पीजी सीट के लिए निरीक्षण

15 सदस्यों की टीम आई अलग-अलग डिपार्टमेट और यूजी के रिन्युअव के लिए, दिनभर चलता रहा दस्तावेजों, संसाधनों और हेड काउंट का दौर

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 17, 2023

रतलाम. आखिरकार नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम रतलाम मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के लिए शुक्रवार की सुबह आ पहुंची। 15 सदस्यों की टीम में नई दिल्ली के अलावा, गुजरात, राजस्थान, दक्षिण भारत और उत्तरभारत के मेडिकल कॉलेजों से प्राध्यापकों को शामिल करके भेजा गया। टीम के आने के बाद मेडिकल कॉलेज में दिनभर विभागों के संसाधन, हेड काउंट और दस्तावेजों को देखने का क्रम चलता रहा। निरीक्षण सुबह नौ से शाम छह बजे तक मैराथन चला। इसके बाद टीम ने ऑनलाइन ही एनएमसी को रिपोर्ट सबमिट की और रवाना हो गई।

बहुत अच्छा रहा निरीक्षण
एनएमसी की टीम का निरीक्षण काफी अच्छा रहा। टीम ने हर जगह और संसाधनों के साथ ही दस्तावेज देखे। हमें उम्मीद है कि यूजी की मान्यता के साथ 10 डिपार्टमेंट के पीजी कोर्स की अनुमति मिल जाएगी। जो कमियां टीम ने बताई है उन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।
डॉ. जितेंद्र गुप्ता, डीन, मेडिकल कॉलेज, रतलाम