18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रतलाम

VIDEO STORY : एसपी, कलेक्टर और डीआईजी ने जमकर लगाए ठुमके

होली की मस्ती में झूमे, होली पर आम जनता को सुखद होली मनवाने के बाद अपने स्टॉफ के साथ मनाया पर्व

Google source verification

रतलाम

image

Kamal Singh

Mar 10, 2023

रतलाम. आम जनता को सुकुुन से बिना किसी बाधा और हुड़दंग के होली मनवाने की व्यवस्था करने के बाद पुलिस प्रशासन ने धुलेंडी के अगले दिन जमकर रंग-गुलाल उड़ाए। पुलिस लाइन में छोटे से कर्मचारी से लेकर जिले के आला अधिकारी तक सभी में होली की ऐसी मस्ती छाई कि कोई छोटा और कोई बड़ा नहीं रहा। सब होली के रंगों में रंगे नजर आए। न कोई छोटा और न कोई बड़ा

पुलिस लाइन में मौजूद हर एक पर होली का ऐसा रंग चढ़ा कि कोई छोटा या कोई बड़ा नहीं था। यही नहीं अधिकारियों ने भी डीजे की धुन पर अपने अधिनस्थों के साथ मिलकर जोरदार ठुमके लगाकर हर किसी को आनंदित कर दिया। पुलिस लाइन में डीआईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी, एएसपी सुनील पाटीदार, सीएसपी हेमंत चौहान, एसडीओपी संदीप निगवाल के साथ ही थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक, आरक्षक सभी ने जमकर होली खेली।